Bihar Police SI Bharti 2025 1799 पदों पर निकली बड़ी वैकेंसी, जानें योग्यता, आयु सीमा, सिलेबस और आवेदन प्रक्रिया

Bihar Police SI Bharti

Bihar Police SI Vacancy 2025-बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर (Bihar Police Sub Inspector) यानी दरोगा बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने वर्ष 2025 में कुल 1799 पदों पर Sub Inspector (Daroga) भर्ती का आधिकारिक विज्ञापन जारी कर दिया है उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) और दस्तावेज़ सत्यापन पर आधारित होगी। उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी अनिवार्य है आवेदन शुल्क सभी वर्गों के लिए 100 रुपये है जो केवल ऑनलाइन मोड से ही जमा किया जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर ही आवेदन किया जा सकता है इस भर्ती से जुड़ी सभी संबंधित जानकारियां , लेटेस्ट अपडेट और ऐसी ही नई भर्तियों के अपडेट लिए आप हमारे WhatsApp को अवश्य ज्वॉइन करें

Bihar Police SI Vacancy Last Date 2025

BOARD  Bihar Police
Post Name Police (Sub-Inspector)
Total Post 1799
Online Apply Start Date 26-09-2025
Online Apply Last  Date 26-10-2025
Job Location Bihar
WhatsApp Now Join Now
Telegram Join Now

Bihar Police SI Vacancy Age Limit

  • Minimum Age : 20 Year
  • Maximum Age : 37 Year

Bihar Police SI Vacancy Apply Fees

  • सभी के आवेदन शुल्क ₹100/- है।

Bihar Police SI Vacancy Categories

श्रेणी (Category) महिला आरक्षण (35%) अन्य आरक्षण कुल पद (Vacancy)
अनुसूचित जाति (SC) 74
स्वतंत्रता सेनानी के पोता/पोती/नाती/नतिनी के लिए आरक्षित  36 पद
210
अनुसूचित जनजाति (ST) 5 15
अति पिछड़ा वर्ग (EBC) 96 273
पिछड़ा वर्ग (BC) 78 222
पिछड़ा वर्ग महिला (BC Women) 42
सामान्य वर्ग (Unreserved) 298 850
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 63 180
ट्रांसजेंडर 7
कुल 614 36 (अन्य आरक्षण) 1799

Bihar Police SI Vacancy Eligibility 2025

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduation (स्नातक) पास होना चाहिए।

Bihar Police SI Vacancy Selection Process

  1. प्रारंभिक लिखित परीक्षा (Prelims)
  2. मुख्य लिखित परीक्षा (Mains)
  3. शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) & (PMT)
  4. दस्तावेज़ सत्यापन एवं मेडिकल टेस्ट

Bihar Police SI Vacancy Need Document

  1. 10वीं और 12वीं की मार्कशीट (योग्यता प्रमाणपत्र)
  2. Graduation (स्नातक) की मार्कशीट
  3. पासपोर्ट साइज फोटो
  4. हस्ताक्षर स्कैन कॉपी
  5. पहचान पत्र (Aadhar/पैन/वोटर ID)
  6. जाति प्रमाण पत्र
  7. अनुभव प्रमाण पत्र
  8. वैध ईमेल ID और मोबाइल नंबर
  9. डोमिसाइल सर्टिफिकेट

Bihar Police SI Vacancy Online Apply

  1. सभी उम्मीदवारों को BPSSC वेबसाइट पर जाये |
  2. ऑनलाइन आवेदन केवल BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट से ही किया जाएगा।
  3. आवेदन फॉर्म भरते समय उम्मीदवार को हाल का पासपोर्ट साइज कलर फोटो अपलोड करना होगा।
  4. फोटो सफेद/हल्के बैकग्राउंड पर होना चाहिए और 6 महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए।
  5. फोटो में चेहरा साफ़ दिखाई देना चाहिए
  6. डार्क चश्मा या कैप पहनकर फोटो नहीं खिंचवाना है।
  7. अपलोड की गई फोटो JPEG/JPG फॉर्मेट (20–50 KB) में होनी चाहिए।
  8. हस्ताक्षर (Signature) अपलोड करना अनिवार्य है, JPEG फॉर्मेट (10–20 KB) में।
  9. आवेदन फॉर्म जमा करने से पहले उम्मीदवारों को Final Submit करना होगा।
  10. दस्तावेज़ अपलोड करें
  11. आवेदन शुल्क भुगतान करें
  12. आवेदन जमा करें और प्रिंट लें

Bihar Police SI Vacancy Apply Link

Start Date 26-09-2025
Last Date 26-10-2025
Apply Link Click Here 
Official Notificaton Click Here
Official Website Visit Now
Whatsapp Join Now
Telegram Join Now

Bihar Police SI Vacancy F&Q

Q1. Bihar Police SI Vacancy 2025 Last Date

Ans: Bihar Police SI Bharti 2025 Last Date 26.10.2025

Q2. Bihar Police SI Vacancy Exam Kab Hai

Ans. Bihar Police SI Bharti Exam Date अभी आई नही है

Q3.Bihar Police SI Vacancy Eligibility 2025

Ans: उम्मीदवार को न्यूनतम Graduation पास होना चाहिए।

Q4.Bihar Police SI Vacancy Age Limit

Ans: सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा 20 से 37 वर्ष है। आरक्षित वर्ग को नियम अनुसार छूट मिलेगी।

Q5. Bihar Police SI Vacancy भर्ती 2025 में चयन प्रक्रिया क्या है?

Ans: चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, PET (शारीरिक दक्षता), PMT (शारीरिक मापदंड), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल हैं।

Q6.Bihar Police SI Vacancy 2025 की सैलरी कितनी होगी?

Ans: चयनित कांस्टेबल को प्रारंभिक वेतनमान लगभग ₹35,400 से ₹1,12,400/- भत्ते+ प्रतिमाह मिलेगा।

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment