Rajasthan 2nd Grade Teacher Bharti 2025 Teacher 2nd ग्रेड में हजारों पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

Rajasthan 2nd Grade Teacher

 Rajasthan 2nd Grade Teacher Bharti 2025 : राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा 2nd ग्रेड शिक्षक भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती में हज़ारों पदों पर नियुक्ति होने वाली है, जिसका लाभ प्रदेशभर के युवा अभ्यर्थियों को मिलेगा। यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और शिक्षक बनने का सपना रखते हैं, तो आपके लिए यह एक सुनहरा अवसर है राजस्थान 2nd ग्रेड टीचर भर्ती 2025 के अंतर्गत विभिन्न विषयों जैसे हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान आदि में पदों की भर्ती होगी। इच्छुक उम्मीदवार RPSC की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की शुरुआत और अंतिम तिथि से जुड़ी जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है, जिसे अभ्यर्थी ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Rajasthan 2nd Grade Teacher Last Date 2025

BOARD राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB)
Post Name  Teacher
Total Post 6500
Online Apply Form Start date 19.08 2025
Online Apply Form Last date 17.09.2025
Posts for Non-Scheduled Area 5804
Posts for Scheduled Area 696
Apply Mode Online
Website https://rssb.rajasthan.gov.in/
Telegram Channel Link Join Now
WhatsApp Now Join Now

 

RSSB 2nd Grade Teacher Post

Subject Posts for Non-Scheduled Area Posts for Scheduled Area Total Posts
Hindi 1005 47 1052
English 1150 155 1305
Sanskrit 842 98 940
Mathematics 1184 201 1385
Science 1160 195 1355
Social Science 401 0 401
Urdu 48 0 48
Punjabi 11 0 11
Sindhi 2 0 2
Gujarati 1 0 1
Total 5804 696 6500

Rajasthan 2nd Grade Teacher Eligibility Criteria

  • शैक्षणिक योग्यता (विषयों के अनुसार):
    (1) हिन्दी, अंग्रेज़ी, गणित, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, सिंधी एवं गुजराती विषयों के लिए:
    उम्मीदवार को संबंधित विषय में स्नातक या समकक्ष डिग्री (UGC मान्यता प्राप्त) होना चाहिए(2) विज्ञान विषय के लिए:
    उम्मीदवार को UGC मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए, जिसमें नीचे दिए गए विषयों में से कम से कम दो विषय हों:
  • भौतिकी (Physics)
  • रसायन (Chemistry)
  • जन्तु विज्ञान (Zoology)
  • वनस्पति विज्ञान (Botany)
  • सूक्ष्म जीव विज्ञान (Micro-Biology)
  • जैव प्रौद्योगिकी (Bio-Technology)
  • जैव रसायन (Bio-Chemistry)

(3) सामाजिक विज्ञान विषय के लिए:
उम्मीदवार को UGC मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए, जिसमें नीचे दिए गए विषयों में से कम से कम दो विषय हों:

  • इतिहास (History)
  • भूगोल (Geography)
  • अर्थशास्त्र (Economics)
  • राजनीति विज्ञान (Political Science)
  • समाजशास्त्र (Sociology)
  • लोक प्रशासन (Public Administration)
  • दर्शनशास्त्र (Philosophy)

अन्य अनिवार्य योग्यता:

(2) साथ ही, शिक्षक शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए जो NCTE या सरकार से मान्यता प्राप्त हो।
(3) देवनागरी लिपि में हिन्दी लिखने की कार्यशैली और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना आवश्यक  है

Rajasthan 2nd Grade Teacher Age Limit

  • Minimum  : 18
  • Maximum  : 40

Rajasthan 2nd Grade Teacher Form Fees

  • सामान्य/ओबीसी: Rs.  600/-
  • एससी/एसटी/महिला/पीडब्ल्यूडी: Rs. 400 /-
  •  संशोधन हेतु : 500/- Only 10 Day After

Rajasthan 2nd Grade Teacher Selection Process 

  • Written Exam
  • Document Verification

Rajasthan 2nd Grade Teacher Apply Time Document

  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट (योग्यता प्रमाणपत्र)
  • स्नातक (Graduation) & स्नातकोत्तर (Post Graduation) की मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर स्कैन कॉपी
  • पहचान पत्र (Aadhar/पैन/वोटर ID)
  • बाएं हाथ की अंगूठा छाप
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बी.एड / शिक्षा स्नातक डिग्री
  • वैध ईमेल ID और मोबाइल नंबर

Rajasthan 2nd Grade Teacher Apply Process

    • Rpsc की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए https://rpsc.rajasthan.gov.in/
    • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले दिशा-निर्देश को ध्यान से पढ़ें
    •  SSO पोर्टल से लॉगिन करें: https://sso.rajasthan.gov.in
    •  Citizen Apps (G2C) → Recruitment Portal चुनें।
    •  One Time Registration (OTR) करना अनिवार्य।
    • आवेदन करते समय लाइव फोटो, हस्ताक्षर और बाएं हाथ का अंगूठा निशान अपलोड
    • फॉर्म सबमिट के बाद आवेदन संख्या (Application Number) जरूर प्राप्त करें
    • जरूरत हो तो आवेदन में विकल्प जरूर चुनें, बाद में नहीं मिलेगा
    • आवेदन शुल्क भुगतान करें
    • आवेदन जमा करें और प्रिंट लें

Rajasthan 2nd Grade Teacher Apply Link

Apply Start Date 18.08.2025
Apply Last Date  17.09.2025
Official Notification  Download
Official Website  Visit Now
Join Whatsapp   Join Now
Join Telegram   Join Now

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment