Atal Pension Yojana अब बुढ़ापे में मिलेगी ₹5000 तक की पेंशन

Atal Pension Yojana(APY) : भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक ऐसी योजना जिसका मुख्य उद्देश्य कामगारों को वृद्धावस्था में आर्थिक सहायता देना है यह योजना वर्ष 2015 में शुरू की गई थी यह योजना आम नागरिकों के लिए बहुत ही लाभकारी है जैसे :दुकानदार किसान मजदूर घरेलू कामगार रिक्शा चालक आदि |
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको अटल पेंशन योजना की विशेषता उसके क्या लाभ है कितनी राशि मिलती है उसका नामांकन कैसे करें इससे संबंधित सभी प्रकार की जानकारी यहां पर विस्तार से दी गई है

Atal Pension Yojana Benefits

अटल पेंशन योजना एक सरकारी योजना है जो की सामाजिक सुरक्षा प्रदान करती है इसका उद्देश्य पर आम नागरिकों को न्यूनतम ₹1000 से 5000₹ प्रति माह की पेंशन उपलब्ध कराना है जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक हो गई है

अटल पेंशन योजना की शुरुआत ?

अटल पेंशन योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 1 जून 2015 में की गई थी जिसका उद्देश्य सामाजिक सुरक्षा को बढ़ाना है इस योजना को भारतीय पेंशन फंड विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) द्वारा नियंत्रित किया जाता है

Atal Pension Yojana Ke Fayde

  • अटल पेंशन योजना में पेंशन राशि ₹1000, ₹2000, ₹3000, ₹4000 और ₹5000 प्रति माह में किसी एक का चयन किया जा सकता है
  • यह एक सरकारी योजना है जैसे सरकार द्वारा गारंटी दी जाती है कि 60 वर्ष की अधिक आयु के बाद में हर महीने पेंशन दी जाएगी
  • अटल पेंशन योजना में 18 से 40 वर्ष तक के व्यक्ति जुड़ सकते हैं
  • 60 वर्ष के बाद हर महीने इस योजना से एक निश्चित पेंशन मिलती है
  • अगर पेंशन फंड से तय राशि नहीं मिलती तो राशि की भरपाई सरकार द्वारा की जाती है
  • मासिक/त्रैमासिक/अर्धवार्षिक योगदान की राशि सीधे बैंक खाते से कटती है।

Atal Pension Yojana(APY) Eligibility

  1. भारत का नागरिक होना चाहिए।
  2. उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  3. बैंक या डाकघर में बचत खाता होना चाहिए।
  4. आयकरदाता (Income Tax Payer) इस योजना के अंतर्गत लाभ नहीं उठा सकते

Atal Pension Yojana Me Kitna Paise Milte Hai

अटल पेंशन योजना के लाभ के लिए आपको 18 से 40 वर्ष की आयु तक अटल पेंशन फंड में कुछ राशि का योगदान देना होगा |

उम्र
₹1000 की पेंशन के लिए मासिक योगदान
₹5000 की पेंशन के लिए मासिक योगदान
18 वर्ष ₹42 ₹210
25 वर्ष ₹76 ₹376
30 वर्ष ₹116 ₹577
35 वर्ष ₹181 ₹902
40 वर्ष ₹291 ₹1454

यह राशि हर महीने खाते से अपने आप कटती है

Atal Pension Yojana Apply Online

ऑनलाइन आवेदन

अटल पेंशन योजना का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने बैंक की नेट बैंकिंग सेवइयां मोबाइल बैंकिंग ऐप में लॉगिन करना होगा

  • मेनू में जाकर “Social Security Schemes” या “Atal Pension Yojana (APY)” विकल्प खोजें
  • Apply for Atal Pension Yojana पर क्लिक करें
  • अब एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको ये जानकारियां भरनी होंगी
  • नाम
  • जन्मतिथि
  • आधार संख्या
  • मोबाइल नंबर
  • नॉमिनी का नाम व संबंध
  • पेंशन राशि का चयन (₹1000 से ₹5000 तक)
  • योगदान का तरीका (मासिक / त्रैमासिक / अर्धवार्षिक)
  • अपने खाते से ऑटो डेबिट की अनुमति दें। आपको एक OTP प्राप्त होगा, उसे भरकर पुष्टि करें

Atal Pension Yojana Update 2025

  1. मोबाइल नंबर और आधार अपडेटेड रखें।
  2. आवेदन के समय दी गई जानकारी सही और मेल खाती होनी चाहिए।
  3. मासिक योगदान के लिए खाते में पर्याप्त बैलेंस हमेशा रखें।
  4. एक व्यक्ति केवल एक बार APY में नामांकित हो सकता है

Atal Pension Yojana Apply Offline

ऑफलाइन आवेदन

यदि आपके पास मोबाइल है या नेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो आप बैंक किया डाकघर जाकर ऑफलाइन आवेदन आसानी से कर सकते हैं

  • किसी भी सरकारी बैंक या निजी बैंक या नजदीकी डाकघर में जाए
  • अटल पेंशन योजना का फॉर्म भरे
  • दस्तावेज को जमा करें
  • ऑटो डेबिट की अनुमति दें
  • फार्म को जमा करें और रसीद दें

Atal Pension Yojana

  1. हमेशा खाते में पर्याप्त बैलेंस रखे बैलेंस कम होने पर जुर्माना लगेगा
  2. यदि लगातार 6 महीने तक कोई राशि नहीं कटी तो खाता बंद हो सकता है
  3. पेपर बैंक जाकर योजना की स्थिति को जांच करते रहे
  4. योजना से जुड़ने के बाद में एक बार पुष्टि एसएमएस आता है इसे कोई सुरक्षित रखें

Atal Pension Yojana Apply Link

Latest Sarkari Yojana
Latest Sarkari Jobs
PM Awas Yojana Gramin Apply Link
PM Awas Yojana Urban Apply Link
Our Whatsapp Channel

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment