UN

UGC Double Degrees Program 2025

UGC Double Degrees Program 2025 : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग UCG ने शिक्षा क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव करते हुए विद्यार्थी एक साथ एक साल में दो डिग्रियां करने की मंजूरी दे दी गई है यह फैसला उस पुराने नियम को को खत्म करता है जिसमें एक ही समय पर दो डिग्री लेना अमान्य माना जाता था UCG की यह घोषणा ने शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों के अनुसार है जिसमें बहू विषय की पढ़ाई और पढ़ाई में लचीलापन की बात करता है

  • एक छात्र एक ही समय पर दो फुल-टाइम (पूर्णकालिक) पढ़ाई के कोर्स कर सकता है, लेकिन शर्त यह है कि दोनों कोर्स की क्लास का समय आपस में टकराना (ओवरलैप) नहीं चाहिए। यानी जब एक कोर्स की क्लास चल रही हो, उस समय दूसरे कोर्स की क्लास नहीं होनी चाहिए |
  • एक छात्र एक साथ दो कोर्स कर सकता है एक कोर्स फुल-टाइम क्लासरूम में, और दूसरा कोर्स दूरस्थ शिक्षा या ऑनलाइन मोड में। या फिर,वह दोनों कोर्स ऑफलाइन /ऑनलाइन मोड में भी कर सकता है। बस ध्यान रखना होता है कि क्लास के समय में कोई टकराव न हो|
  • ODL (दूरस्थ शिक्षा) या ऑनलाइन मोड में डिग्री या डिप्लोमा कोर्स वही कॉलेज या यूनिवर्सिटी चला सकते हैं जिन्हें UGC, किसी कानूनी परिषद (जैसे AICTE, NCTE), या भारत सरकार की मंजूरी मिली हो। यानी: अगर आप ODL या ऑनलाइन कोर्स करना चाहते हैं, तो सिर्फ उन्हीं संस्थानों से करें जिन्हें सरकारी मान्यता मिली हो, वरना आपकी डिग्री मान्य नहीं मानी जाएगी|
  • छात्र एक साथ दो कोर्स कर सकते हैं, लेकिन उन्हें विश्वविद्यालय और UGC के नियमों का पालन करना होगा। ये नियम पीएचडी पर लागू नहीं होते
  • इन नियमों के आधार पर, विश्वविद्यालय अपने नियम बना सकते हैं, जिससे छात्र एक साथ दो कोर्स कर सकें – जैसे एक रेगुलर और एक ऑनलाइन या दोनों ऑनलाइन।
उदाहरण :अगर आप Msc कर रहे हैं और आपको B.Ed का कोर्स भी करना है तो आप यह दोनों कोर्स एक साथ कर सकते हैं बेशक आपको UCG  नियमों का पालन करना होगा
एक छात्र बीए के साथ या B.ED या एमए इंग्लिश जैसे कोर्स एक साथ कर सकता है
UCG double Degree Program
अब एक ही सत्र में दो डिग्री यह लेना मान्य होगा
Note :  ऐसे ही एजुकेशन संबंधित अपडेट के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सकते हैं |

 

UGC Double Degrees  Program से विद्यार्थी को फायदे 

नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार

  • अगर आप 1 साल की पढ़ाई करके किसी कारण वाश पढ़ाई छोड़ देते हैं तो आपको स्रातक प्रमाण पत्र मिलेगा ।
  • अगर आप 2 साल बाद छोड़ते हैं तो आपको डिप्लोमा की डिग्री मिलेगी।
  • अगर आप 3 साल बाद छोड़ते  हैं तो आपको  Bachelor’s Degree (सामान्य स्नातक डिग्री) मिलेगी।
  • 4 साल  स्रातक के चौथे वर्ष को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद छात्र को ‘स्रातक अनुसंधान’ प्राप्त होगा।

Note “यदि आपने किसी कारणवश  पढ़ाई छोड़ दी थी और आप अभी फिर से पढ़ाई करना चाहते हैं तो, आप अगले सेमेस्टर के दौरान सीधा प्रवेश ले सकेंगे। आपको दोबारा वापस शुरुआत करने की आवश्यकता नहीं होगी”

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) के अनुसार शिक्षा का उद्देश्य: शिक्षा अब केवल किताबों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि:

  • अनुभव आधारित (experiential) होनी चाहिए,
  • जिज्ञासा और खोज पर आधारित होनी चाहिए,
  • विद्यार्थी केंद्रित और चर्चा आधारित होनी चाहिए,
  • लचीली और आनंद दायक होनी चाहिए।

नई शिक्षा नीति के अनुसार कोर्स ऐसे बनें जो रचनात्मक सोच को बढ़ावा दें और विद्यार्थी किसी भी समय प्रवेश (entry) या बाहर निकल (exit) सकें। इससे जीवन भर सीखने की सुविधा मिलेगी और कठोर विषय सीमाएं खत्म होंगी। ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ODL) और ऑनलाइन शिक्षा का बढ़ता महत्व:

चूंकि उच्च शिक्षा की मांग तेजी से बढ़ रही है और सामान्य कॉलेजों और यूनिवर्सिटी मे सीटें सीमित हैं, इसलिए कई विश्वविद्यालयों ने ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) और ऑनलाइन कोर्सेस शुरू किए हैं। इससे विद्यार्थी घर बैठे पढ़ाई कर सकते हैं।

UGC Double Degree  Program Frequently Asked Questions

क्या भारत में दो डिग्री एक साथ मान्य है ?

हां भारत में दो डिग्री अब मान्य है UCG विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने अपने दिशा निर्देशों में संशोधन किया है जिसके अनुसार एक सत्र में दो डिग्रियां पूरी तरह से मान्य होगी  |

2 डिग्री साथ में कैसे करें ?

छात्र एक ही समय पर दो फुल टाइम पड़े के कोर्स को कर सकता है लेकिन शर्त यह है कि दोनों कोर्स या डिग्री की क्लास का समय अलग-अलग होना चाहिए और परीक्षा टाइम टेबल भी अलग होना चाहिए |

क्या मैं बीए के साथ बीकॉम या MA कर सकता हूं ?

हां आप कर सकते हैं लेकिन दोनों की क्लासेस व परीक्षा का टाइम टेबल अलग-अलग होना अनिवार्य है

 

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment