IGNOU Admission 2025 जुलाई सेशन की तारीख बढ़ी, अब 30 तक मिलेगा मौका – ऐसे करें अप्लाई

IGNOU Admission

IGNOU Admission 2025-अगर आप किसी अच्छी यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई को पूरी करना चाहते हैं तो हम यहां पर बता रहे हैं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के बारे में, जहां से हर साल लाखों छात्रों अपनी पढ़ाई को पूरी करते हैं। आप इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में दूरस्थ शिक्षा (Distance Learning) और ऑनलाइन मोड दोनों में से किसी भी तरीके से अपनी पढ़ाई को पूरी कर सकते हैं। अगर आप नियमित रूप से विश्वविद्यालय नहीं जा सकते किसी कारणवश तो यह विश्वविद्यालय आपके लिए एक बेहतरीन विश्वविद्यालय है। क्योंकि इसमें आप घर बैठे अपनी पढ़ाई को आसानी से पूरी कर सकते हैं यह विश्वविद्यालय देश की सबसे बड़ी ओपन विश्वविद्यालय है जो की UGC और AICTE से मान्यता प्राप्त है यहां पर आपको कम फीस, घर बैठे 200+ से ज्यादा कोर्स का विकल्प मिलता है। इसमें साल में दो बार एडमिशन होते हैं। पहली बार जनवरी के समय दूसरी बार जून-जुलाई में। हम इस आर्टिकल में आपको इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश कैसे लें उसकी पूरी जानकारी सरल भाषा में दे रहे हैं कृपया आर्टिकल को पूरा पढ़े। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से जुड़े नवीनतम नोटिस, न्यूज़ के लिए आप हमारे What’sapp को अवश्य ज्वॉइन करें

IGNOU Admission Last Date 2025

University IGNOU
Admission Start 06.06.2025
Admission Last Date 30.09.2025
Article Admission
Official Website https://www.ignou.ac.in/
Whatsapp Join Now
Telegram Join Now

IGNOU Admission Apply Time Document 2025

  1. 10वीं मार्कशीट
  2. 12वीं मार्कशीट
  3. Graduation मार्कशीट(PG Course के लिये)
  4. पासपोर्ट साइज फोटो (100 KB तक)
  5. हस्ताक्षर (Signature) – 100 KB तक
  6. आयु प्रमाण पत्र (जन्म तिथि का प्रमाण)
  7. पहचान पत्र (आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट)
  8. श्रेणी प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC के लिए)
  9. आय प्रमाण पत्र (EWS कैटेगरी के लिए)

IGNOU Admission Apply Process

  1. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप सीधे इसके ऐडमिशन होम पेज पर जा सकते हैं|
  2. होम पेज पर जाने के बाद में आपको Admission सेशन में जाना है
  3. New Registration” पर क्लिक करें।
  4. अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल ID डालकर अकाउंट बनाएं।
  5. यूज़रनेम और पासवर्ड बनाएं।
  6. Login करें
  7. प्रोफाइल में मांगी गई सारी जानकारी भरें (Personal, Academic, Course Details)।
  8. Documents Upload करें
  9. Fees Payment करें Debit Card / Credit Card / Net Banking / UPI से फीस जमा करें।
  10. सफल भुगतान के बाद आपको कन्फर्मेशन मेल और SMS मिलेगा।

IGNOU Admission Apply Link

IGNOU Latest News
IGNOU Admission Form Apply Link
IGNOU Admission Information Brochure
IGNOU Helpline No.
IGNOU Official Website

IGNOU F&Q 

Q.1 IGNOU Admission कब से कब तक होते हैं?

Ans. साल में दो बार (जनवरी और जुलाई सेशन)।

Q.2 IGNOU Admission के लिए कौन से Documents चाहिए?

Ans. आधार कार्ड, फोटो, सिग्नेचर, 10वीं-12वीं मार्कशीट, Graduation मार्कशीट(PG Course के लिये) और कैटेगरी सर्टिफिकेट (अगर लागू हो)।

Q.3 IGNOU Exam साल में कितनी बार होते हैं?

Ans. साल में दो बार – जून और दिसंबर में।

Q.4 IGNOU Exam Online होते हैं या Offline?

Ans. Theory Exam Offline और कुछ Courses में Practical Online/Offline दोनों।

Q.5 IGNOU Degree कहाँ मान्य है?

Ans. भारत और विदेश दोनों जगह मान्य है।

Q.6 IGNOU Assignment कैसे जमा करना होता है?

Ans. Regional Centre में Offline या IGNOU Portal पर Online Upload करना होता है।

Q.7 IGNOU Result कब आता है?

Ans. Exam खत्म होने के 45-60 दिन बाद।

Q.8 IGNOU का Study Material कहाँ से मिलता है?

Ans. IGNOU eGyankosh वेबसाइट और Regional Centre दोनों से।

Q.9 IGNOU Admission Process Online है या Offline?

Ans. Admission पूरी तरह Online होता है।

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment