RSSB Aayush Officer आयुष चिकित्सक संविदा भर्ती 2025

RSSB Aayush Officer

RSSB Aayush Officer 2025 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड उन युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर लेकर आया है राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा संविदा आयुष अधिकारी के पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती के अंतर्गत आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं यूनानी पद्धति के योग्य अभ्यर्थियों को नियुक्त किया जाएगा। उम्मीदवारों के पास B.A.M.S (आयुर्वेद), B.H.M.S (होम्योपैथी) या B.U.M.S (यूनानी) में स्नातक डिग्री होनी चाहिए जो भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्राप्त हो। साथ ही उम्मीदवार को संबंधित बोर्ड (राजस्थान भारतीय चिकित्सा बोर्ड या राजस्थान होम्योपैथिक बोर्ड) में पंजीकृत होना अनिवार्य है। यह पद संविदा आधार पर होते हैं और चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा/डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल हो सकता है। इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत विज्ञापन का अध्ययन करें और अंतिम तिथि से पूर्व ऑनलाइन आवेदन करें

RSSB Aayush Officer Last Date

BOARD  राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB)
Post Name Aayush Officer
Total Post 1535
Non-Scheduled Area 1340
Scheduled Area 195
Online Apply Start Date Coming Soon
Online Apply Last  Date Coming Soon
Salary  28,500 RS
Apply Mode https://rssb.rajasthan.gov.in/
WhatsApp  Join Now
 Telegram  Join Now

 

 

 

 

 

 

 

RSSB Aayush Officer Age Limit

  • Minimum  : 21
  • Maximum  : 40

RSSB Aayush Officer Eligibility Criteria

  • आवेदक के पास निम्न में से कोई एक डिग्री होनी चाहिए:

आयुर्वेद (B.A.M.S) की डिग्री किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होनी चाहिए और वह राजस्थान भारतीय चिकित्सा बोर्ड में पंजीकृत हो।

या

होम्योपैथी (B.H.M.S) की डिग्री किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होनी चाहिए और वह राजस्थान होम्योपैथिक बोर्ड में पंजीकृत हो।

या

यूनानी (B.U.M.S) की डिग्री किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होनी चाहिए और वह राजस्थान भारतीय चिकित्सा बोर्ड में पंजीकृत हो।

RSSB Aayush Officer Form Fees

  • सामान्य/ओबीसी: Rs.  – – /-
  • एससी/एसटी/महिला/पीडब्ल्यूडी: Rs. – – /-
  •  संशोधन हेतु 500/-

RSSB Aayush Officer Selection Process 

  •   Coming Soon

RSSB Aayush Officer Apply Time Document

  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट (योग्यता प्रमाणपत्र)
  • स्नातक (Graduation) & स्नातकोत्तर (Post Graduation) की मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर स्कैन कॉपी
  • पहचान पत्र (Aadhar/पैन/वोटर ID)
  • बाएं हाथ की अंगूठा छाप
  • जाति प्रमाण पत्र
  • वैध ईमेल ID और मोबाइल नंबर

RSSB Aayush Officer Apply Process

    • RSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए https://rssb.rajasthan.gov.in/
    • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले दिशा-निर्देश को ध्यान से पढ़ें
    •  SSO पोर्टल से लॉगिन करें: https://sso.rajasthan.gov.in
    •  Citizen Apps (G2C) → Recruitment Portal चुनें।
    •  One Time Registration (OTR) करना अनिवार्य।
    • आवेदन करते समय लाइव फोटो, हस्ताक्षर और बाएं हाथ का अंगूठा निशान अपलोड
    • फॉर्म सबमिट के बाद आवेदन संख्या (Application Number) जरूर प्राप्त करें
    • जरूरत हो तो आवेदन में विकल्प जरूर चुनें, बाद में नहीं मिलेगा
    • आवेदन शुल्क भुगतान करें
    • आवेदन जमा करें और प्रिंट लें

RSSB Aayush Officer Date

Apply Start Date Coming Soon
Apply Last Date  Coming Soon
Official Notification  Download Now
Official Website  Visit Now
Join Whatsapp   Join Now
Join Telegram   Join Now

 

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment