IGNOU Admission 2025 इग्नू एडमिशन की लास्ट दिनांक बढ़ी जल्दी करें आवेदन

IGNOU Admission 2025:  अगर आपने 12वीं पास कर ली है और आप अपने उज्जवल भविष्य के लिए घर बेठे एक अच्छी यूनिवर्सिटी की तलाश कर रहे हैं तो हम बता रहे हैं आपको इग्नू (इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय) यूनिवर्सिटी के बारे में जहां पर आप अपने घर बैठे अपनी पढ़ाई को आसानी से कर सकते हैं यह भारत का एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है जो डिस्टेंस और ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करता है। यदि आप घर बैठे स्नातक की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है।अगर आप इग्नू में एडमिशन लेने की सोच रहे तो यह जानकारी आपके लिए है इग्नू संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को इस ज्वॉइन करें।

IGNOU Admission Last Date 2025

University IGNOU
Course  UG(Under Graduate)
Admission Start date 06 June 2025
Admission Last date 31 July 2025
Official Website Click Now
Telegram Channel Link Join Now

IGNOU Admission 10+2 Eligibility Criteria

  • बीए/बीकॉम/बीएसडब्ल्यू: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (इंटरमीडिएट) पास
  • बी.एल.आई.एस: किसी भी विषय में स्नातक + पुस्तकालय अनुभव (कुछ मामलों में सीधा प्रवेश)
  • बी.एससी: 10+2 में विज्ञान विषयों के साथ पास

IGNOU me admission kaise le :

  • IGNOU में प्रवेश लेने के लिए आपको के लिए आपको पहले इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा या फिर नीचे दिए गए हमारे लिंक पर क्लिक करके आप डायरेक्ट भी जा सकते हैं
  • ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद में आपके सामने होम पेज खुलेगा जिस पर एडमिशन का एक बॉक्स बना होगा|
  • वहां पर आप अपने आवश्यकता के अनुसार ODL Portal या  Online Portal एडमिशन लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं
  • डीईबी-आईडी बनाएं: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की गाइडलाइन के अनुसार, सभी छात्रों को DEB-ID बनाना जरूरी है।
  • विद्यार्थी चाहे तो वह अब एक साथ दो डिग्री अभी कर सकता है दो डिग्री संबंधित जानकारी के लिए क्लिक करें

IGNOU: ODL और Online Study में अंतर

विशेषता / बिंदु ODL (डिस्टेंस लर्निंग) ऑनलाइन लर्निंग (Online Learning)
पढ़ाई का माध्यम स्टडी मटेरियल डाक या PDF से पूरा कोर्स वीडियो/लाइव क्लास पर आधारित
फीस संरचना कम  थोड़ी अधिक
स्टडी सेंटर स्थानीय स्टडी सेंटर होता है स्टडी सेंटर नहीं होता
किसके लिए ग्रामीण या सीमित इंटरनेट वाले छात्र डिजिटल सीखने वाले छात्र
डिग्री की मान्यता UGC-DEB द्वारा मान्य UGC-DEB और AICTE द्वारा मान्य
एसाइनमेंट ऑफलाइन या ऑनलाइन जमा केवल ऑनलाइन जमा
एग्जाम मोड पेन-पेपर मोड (ऑफलाइन) ऑनलाइन मोड
क्लास स्टडी सेंटर पर ऑफलाइन क्लास ऑनलाइन लाइव क्लास और रिकॉर्डेड लेक्चर
टेक्निकल आवश्यकता साधारण मोबाइल भी चलेगा स्मार्टफोन/लैपटॉप और इंटरनेट जरूरी
एडमिशन पोर्टल ODL Portal Online Portal

 IGNOU Admission 2025 Online Apply Time Document 

1. पासपोर्ट साइज फोटो(हाल ही में ली गई फोटोJPG/JPEG फॉर्मेट में फाइल साइज 100 KB से कम होनी चाहिए)
2. हस्ताक्षर (Signature)(काले पेन से सफेद कागज पर किया हुआJPG/JPEG फॉर्मेटफाइल साइज 100 KB से कम)
3.12वीं की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
4.10वीं की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
5. आधार कार्ड / अन्य वैध पहचान पत्र
6. जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) SC/ST/OBC छात्रों के लिए आरक्षण का लाभ पाने हेतु आवश्यक राज्य सरकार/SDM द्वारा जारी प्रमाण पत्र होना चाहिए
7. EWS प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण लाभ हेतु
8. विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) PWD (Persons with Disabilities) छात्रों के लिए
9. Migration Certificate (यदि किसी अन्य यूनिवर्सिटी से आए हों)कुछ कोर्स में लागू हो सकता है
10. DEB-ID या ABC-IDनई शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत जरूरीabc.gov.in से बनाया जा सकता है
11. सक्रिय ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर

  • अगर विद्यार्थी किसी ई-मित्र की मदद लेता है तो नामांकन प्रक्रिया के दौरान अपना e-mail  आईडी और मोबाईल नंबर दें
  • जिससे की अगर कोई भी त्रुटियाँ हो तो वि‌द्यार्थी को ईमेल या मोबाईल नंबर पर जानकारी मिलती रहें।
  • विद्यार्थी पेमेंट की प्रक्रिया भी अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से ही करें। नामांकन निरस्तीकरण के केस में रिफन्ड विद्यार्थी जिस पेमेंट मोड से पेमेंट करता है उसमें ही रिफन्ड की राशि वापस चली जाती है। अगर आप ई-मित्र के अकाउंट से पेमेंट करते हैं तो निरस्तीकरण की अवस्था में रिफन्ड की राशि साइबर कैफै के अकाउंट में ही वापस चली जाएगी ।

क्यों चुनें IGNOU?

  • घर बैठे पढ़ाई की सुविधा
  • सरकारी मान्यता प्राप्त डिग्री
  • नामांकन संख्या मिलने के बाद तत्काल पढ़ाई शुरू
  • न्यूनतम शुल्क और अधिकतम लचीलापन

IGNOU Frequently asked questions (FAQs)

IGNOU का पूरा नाम क्या है?

Indira Gandhi National Open University (इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय)

इग्नू में कितने persentage से पास होते है?
इग्नू परीक्षाओं के लिए उत्तीर्ण अंक शैक्षणिक कार्यक्रम के आधार पर भिन्न होते हैं। स्नातक छात्रों को बीए के लिए न्यूनतम 35% या 40% अंक की आवश्यकता होती है , जबकि स्नातकोत्तर छात्रों को 40% अंक की आवश्यकता होती है। डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए, उत्तीर्ण ग्रेड भी 40% है।

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment