---Advertisement---

Railway Recruitment 2025 रेलवे में 3115 पदों पर भर्ती

Railway Apprentice

Railway Recruitment 2025 : भारतीय रेलवे द्वारा समय-समय पर अपरेंटिस पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाती है इस बार भारतीय रेलवे ने  3115 पदों पर भर्ती का    जिसका उद्देश्य युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करना होता है। यह भर्ती विभिन्न रेलवे ज़ोन जैसे कि उत्तर रेलवे, मध्य रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे आदि के अंतर्गत होती है रेलवे अपरेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) उत्तीर्ण होना आवश्यक होता है। इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं होती, बल्कि मेरिट लिस्ट 10वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाती है। चयनित अभ्यर्थियों को रेलवे के विभिन्न वर्कशॉप्स और डिवीजनों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, जिससे वे भविष्य में रेलवे या अन्य तकनीकी क्षेत्रों में नौकरियों के लिए योग्य बन सकें | रेलवे अपरेंटिस फॉर्म फीस कितने है कब अप्लाई होगा वो सब इस आर्टिकल में बतया गया है |आवेदन से पहले विस्तृत अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें और समय पर आवेदन करें।

Railway Apprentice Last Date 2025 

BOARD   Railway
Post Name Aapprentice 
Total Post 3115
Online Apply Start Date 14.08.2025
Online Apply Last  Date 13.09.2025
WhatsApp Now Join Now
Telegram Join Now

 

Railway Apprentice Eligibility Criteria

  • 10th Pass
  • संबंधित ट्रेड में ITI Pass

Railway Apprentice Age Limit

  • Minimum  : 15
  • Maximum  : 24

Railway Apprentice Apply Fees

  • सामान्य/ओबीसी: Rs-100/-
  • एससी/एसटी/महिला/पीडब्ल्यूडी: Rs.00/-

Railway Apprentice Post Division

  Division Name Total Post
हावड़ा डिवीजन 659
लिलूयाह वर्कशॉप 612
सेलदा डिवीजन 440
कांचारपारा वर्कशॉप 187
मालदा डिवीजन 138
आसनसोल डिवीजन 412
जमालपुर वर्कशॉप 667
 Total Post Name 3115

Railway Apprentice Selection Process 

Railway Apprentice  भर्ती प्रक्रिया में कुल 2 मुख्य चरण होते हैं

  • Merit Based
  • Document Verfication

Railway Apprentice Apply Time Document

  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट (योग्यता प्रमाणपत्र)
  • संबंधित ट्रेड में ITI Certificate
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर स्कैन कॉपी
  • पहचान पत्र (Aadhar/पैन/वोटर ID)
  • जाति प्रमाण पत्र
  • वैध ईमेल ID और मोबाइल नंबर

Railway Apprentice Apply Process

    • ऑफिशियल वेबसाइट www.rrcer.org पर जाएं।
    • अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें।
    • ऑनलाइन अप्लाई के विकल्प पर क्लिक करें।
    • लॉगिन करें रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें।
    • आवेदन फॉर्म भरें व्यक्तिगत जानकारी (नाम, पता, जन्मतिथि आदि)शैक्षणिक योग्यता
    • दस्तावेज़ अपलोड करें
    • आवेदन शुल्क भुगतान करें
    • आवेदन जमा करें और प्रिंट लें

Railway Apprentice Important Date

Apply Start Date 14.08.2025
Apply Last Date 13.09.2025
Official Notification  Download Now
Official Website  Visit Now
Join Whatsapp   Join Now
Join Telegram   Join Now

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment