---Advertisement---

UP Police SI Vacancy 2025: आज अतिंम तिथि , ऐसे करें आवेदन, यहाँ देखें पूरी डिटेल

UP Police SI Bharti

UP Police SI Bharti 2025 :उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में के 4543 पदों हेतु भर्ती की अधिसूचना जारी की है | यह भर्ती राज्य के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, जिसमें कुल 4,543 पदों पर भर्ती की जा रही है। इस भर्ती के तहत सिविल पुलिस SI, PAC प्लाटून कमांडर, फायर सर्विस प्लाटून कमांडर और महिला PAC प्लाटून कमांडर जैसे पद शामिल हैं। इस  भर्ती की  आवेदन प्रक्रिया 12 अगस्त 2025 से शुरू होकर 11 सितंबर 2025 तक चलेगी |इसमें चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), दस्तावेज़ सत्यापन और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन शामिल हैं। अगर आप कभी सपना है राज्य पुलिस सेवा में भर्ती होने का तो आज से अपनी तैयारी शुरू कर दे।

UP Police SI Bharti Last Date 2025

BOARD  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग
Post Name  UP Sub-Inspector
Total Post 4543
Online Apply Start Date 12.08.2025
Online Apply Last  Date  11.09.2025
Apply Form Modify Last Date 12-15 Sept.2025
Whatsapp Join Now
Telegram Join Now

 

UP SI Eligibility Criteria

  • स्नातक (Graduate) की डिग्री होनी चाहिए

UP Police SI Age Limit

  • Minimum  : 21 
  • Maximum  : 28
  • NOTE – उम्मीदवार 02-07-1997 से  पूर्व तथा 01-07-2004 के बाद का नहीं होना चाहिए।

UP Police SI Form Fees

  • सामान्य/ओबीसी: Rs.500/-
  • एससी/एसटी/महिला/पीडब्ल्यूडी: Rs.400/-

UP Police SI Civil Police Post Category Wise 

S.No. Category Vacancies
1 Unreserved (UR) 1705
2 Economically Weaker Section (EWS) 422
3 Other Backward Class (OBC) 1143
4 Scheduled Caste (SC) 890
5 Scheduled Tribe (ST) 82
Total 4242

UP Police SI Platoon Commander PAC

 S.No. Category Vacancies
1 Unreserved (UR) 56
2 Economically Weaker Section (EWS) 13
3 Other Backward Class (OBC) 36
4 Scheduled Caste (SC) 28
5 Scheduled Tribe (ST) 2
Total 135

UP Police SI Selection Process 

  • OMR Based Exam
  • Physical Test
  • Medical Test
  • Document Verification 
  • Final Result 

UP Police SI Exam Pattern 

S.No. Subject No. of Questions
Maximum Marks
1 General Hindi 40 100
2 Law / Constitution / General Knowledge 40 100
3 Numerical & Mental Ability Test 40 100
4 Mental Aptitude Test / Intelligence Quotient Test / Logical Test 40 100
 Total 160 400

Note : Exam Time 2 Hour (120Minute)

Negative Marking : No Negative Marking

UP Police SI Apply Time Document

  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट (योग्यता प्रमाणपत्र)
  • स्नातक (Graduation) & स्नातकोत्तर (Post Graduation) की मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर स्कैन कॉपी
  • पहचान पत्र (Aadhar/पैन/वोटर ID)
  • जाति प्रमाण पत्र (की अवधि 1 अप्रैल 2025 के बाद का होना चाहिए )
  • डोमिसाइल प्रमाणपत्र
  • निवास प्रमाण (Address Proof)
  • अन्य दस्तावेज़ (यदि लागू हो) विकलांगता प्रमाणपत्र (PWD),सेवा प्रमाणपत्र (Ex-Serviceman)
  • वैध ईमेल ID और मोबाइल नंबर

UP Police SI Apply Process

  1. UP Police SI ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले OTR (One Time Registration) करना जरूरी है।
  2.  OTR के लिए उम्मीदवार को UPPRPB (उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  3. OTR करते समय **आधार आधारित ऑथेंटिकेशन** (Authentication) करना होगा। इसके लिए आपके आधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
  4. ऑनलाइन आवेदन केवल उन्हीं उम्मीदवारों द्वारा किया जा सकेगा जिनका OTR पूरा हो चुका है।
  5. OTR पंजीकरण पूरा करने के बाद उम्मीदवार को पुनः लॉगिन लिंक पर क्लिक करके, अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा
  6. लॉगिन करने के तरीके
    Account ID और Password से
    आधार द्वारा
    DigiLocker से
  7. दस्तावेज़ अपलोड
  8. आवश्यक प्रमाणपत्र/दस्तावेज़ अपलोड करें।
  9. जानकारी भरना
  10. अपनी श्रेणी (अनारक्षित/आरक्षित) और अन्य जरूरी विवरण सही से भरें।
  11. कैटेगरी प्रमाणपत्र अपलोड करे
  12. पदों की वरीयता का चयन
  13. हस्ताक्षर
  14. फोटो अपलोड से जुड़ी जानकारी
  15. फोटो रियल टाइम (लाइव) वेब कैमरा या मोबाइल से ली जाएगी।
  16. फोटो का बैकग्राउंड हल्का और साफ होना चाहिए
  17. फोटो में चेहरा स्पष्ट और बिना मास्क/टोपी के होना चाहिए।
  18. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार को “Non-Creamy Layer Certificate” भी अपलोड करना होगा।
  19. शारीरिक मानक (PST)आवेदन करते समय उम्मीदवार को अपने शारीरिक मानक भरने होंगे (ऊँचाई, वजन, आदि)।
  20.  अप्लाई फीस का भुगतान करे
  21. निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।
  22. फॉर्म सबमिट करने से पहले Preview देख लें और जरूरत पड़ने पर सुधार करें।

UP Police SI Exam Date

Apply Start Date 12.08.2025
Apply Last Date 11.09.2025
Apply Link Click Now
Official Notification  Download Now
Official Website  Visit Now
Join Whatsapp   Join Now
Join Telegram   Join Now

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment