---Advertisement---

UP Police Vacancy 2025-26 : दिसंबर में आएगा बड़ा नोटिफिकेशन, Constable–PAC–Jail Warder सभी पदों पर होगी बंपर भर्ती!

UP Police Vacancy

UP Police Vacancy 2025-26: अगर आप भी UP Police की नई भर्ती को लेकर इंतजार कर रहे हैं तो तैयार हो जाये क्योंकि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) के द्वारा एक महत्वपूर्ण जानकारी जारी की है, जिसमें बताया गया है कि UP Police New Vacancy 2025 का विस्तृत विज्ञापन दिसंबर माह में प्रकाशित किया जाएगा। जिसमे इस बार पुलिस विभाग में अलग-अलग कैटेगरी के कई पदों पर बड़ी भर्ती निकाली जानी है, जिनमें आरक्षी नागरिक पुलिस (Constable), आरक्षी PAC, आरक्षी विशेष सुरक्षा बल (SSF), PAC महिला, सशस्त्र पुलिस, जेल वार्डर तथा घुड़सवार पुलिस जैसे पद शामिल रहेंगे। अब बोर्ड द्वारा आधिकारिक पोस्ट के माध्यम से यह पुष्टि कर दी गई है कि सभी पदों की रिक्तियों का संकलन लगभग पूरा हो चुका है और UP Police New Vacancy की अधिसूचना दिसंबर महीने में जारी कर दी जाएगी। इस बार यूपी पुलिस में बड़ी संख्या में भर्ती की संभावना जताई जा रही है। आरक्षी नागरिक पुलिस (Constable) और PAC में सबसे अधिक पदों के आने की उम्मीद है। इसके साथ ही जेल वार्डर और SSF में भी रिक्तियों की संभावना मजबूत है। जैसे ही आधिकारिक विज्ञापन जारी होगा, उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस आर्टिकल में हम UP Police Bharti 2025 से जुड़ी अनुमानित योग्यताएँ, चयन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियाँ, पोस्ट वाइज सूची और अन्य अपडेट साझा कर रहे हैं। साथ ही आप हमारे 🚨 UP Sarkari Update 🔔 Whatsapp चैनल को ज्वाइन अवश्य करें ले, ताकि आपको UP Police New Vacancy का नोटिफिकेशन, ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया व अन्य आवश्यक जानकारी समय पर प्राप्त हो सके।

UP Police Vacancy Important Dates 2025-26

Board UPPRPB
Post Constable,Jail Warder, Clerk / Assistant Sub-Inspector (Clerk), Constable PAC (Provincial Armed Constabulary)
Total Post  Coming Soon
Online Apply Start Start Soon
Online Apply Last Date
Application Correction Window
Apply Mode Online
Qualification 12th Pass
Age Limit  18-23Years 
Salary ₹21,900 – ₹69,100 तक 
Job Location Utter Pardesh
Admit Card
Exam से 10 दिन पहले
Official Website https://uppbpb.gov.in/
Join Whatsapp Channel Click Here
Join Telegram Channel Click Here

UP Police Vacancy 2025-26 Apply Fees

  • General / EWS / OBC Candidates: ₹/-
  • SC / ST Candidates: ₹0/-

Note :  अभी अप्लाई फीस आई नही है , जैसे ही ऑफिसियल अधिसूचना आयेगी तो यहाँ पे अपडेट कर दिया जायेगा |

UP Police Vacancy  Eligibility 2026

UP Police Bharti Age Limit

  • न्यूनतम : 18 साल
  • अधिकतम : 23 साल
  • ओबीसी, एससी, एसटी : वही 5 साल की छूट दी गई है।

UP Police Vacancy Qualification

  • न्यूनतम 12वीं (Intermediate) पास
  • कुछ विशेष पोस्ट के लिए अलग योग्यता संभव

UP Police Vacancy Apply Time Document

  • 10वीं/12वीं मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र (SC / ST / OBC के लिए)
  • निवास (Domicile) प्रमाण पत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • सिग्नेचर (स्कैन किया हुआ)
  • मोबाइल नंबर और ईमेल ID

UP Police Bharti Selection Process 2025

  1. Written Exam (CBT) 1
  2. Physical Efficiency Test (PET)
  3. Physical Standard Test (PST)
  4. Document Verification
  5. Final Merit List

UP Police Vacancy Apply Process

  1. UP Police फॉर्म भरने के लिये सबसे पहले आप UP Police की Official Website पर जाएँ।
  2. फिर “New Registration” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. फिर Apply Online बटन पर क्लिक करें।
  4. अब अपनी Personal Details, Address, Qualification आदि सही-सही भरें।
  5. इसके बाद मांगे गए Documents (Photo, Signature, Certificates) Upload करें।
  6. अपनी Category के अनुसार Application Fees Online Pay करें।
  7. सारे Steps पूरा होने के बाद Final Submit कर दें।
  8. अंत में Application Form का Print Out निकालकर सुरक्षित रख लें।

UP Police Bharti Apply Link 2026

UP Police Bharti Latest Update Click Here
UP Police Official Notification link Click Here
UP Police Apply Link  Click Here
UP Police Official Website  Click Here

UP Police Bharti FAQs

Q1. UP Police New Vacancy 2025 Kab Aayegi?

Ans. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UP prpb) के द्वारा एक महत्वपूर्ण जानकारी जारी की है, जिसमें बताया गया है कि UP Police New Vacancy 2025 का विस्तृत विज्ञापन दिसंबर माह में जारी किया जाएगा।

Q2. UP Police Constable Bharti 2025 Me Kitni Vacancy Aayengi?

Ans. Constable Bharti 2025 के लिए सीटों की संख्या नोटिफिकेशन में घोषित होगी, लेकिन इस बार बड़ी संख्या में पद आने की उम्मीद है।

Q3. UP Police Bharti 2025 Ke Liye Age Limit Kya Hogi?

Ans. UP Police Bharti में अनुमानित आयु सीमा पुरुषों के लिए 18–22 वर्ष और महिलाओं के लिए 18–25 वर्ष है। Obc/sc/st को नियमानुसार छूट मिलेगी।

Q4. UP Police Vacancy 2025 Ke Liye Education Qualification Kya Chahiye?

Ans.UP Police Bharti में अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (Intermediate) पास होना आवश्यक है। कुछ पोस्टों के लिए अलग योग्यता हो सकती है। अभी यह केवल एक अनुमान है, अधिक जानकारी ऑफिसियल अपडेट आने के बाद में यहाँ पर अपडेट दी जाएगी|

Q5. UP Police Recruitment 2025 Me Online Form Kaise Bharna Hoga?

Ans. आप को यूपी पुलिस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। आवेदन लिंक नोटिफिकेशन जारी होने के बाद एक्टिव होगा।

Q6. UP Police Bharti 2025 Ka Selection Process Kya Hoga?

Ans. उत्तर प्रदेश पुलिस के भर्ती में चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, Pst, Pet, दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल टेस्ट शामिल होंगे।

Q7. UP Police Constable Exam 2025 Ka Exam Pattern Kya Hoga?

Ans. यूपी पुलिस की भर्ती में Exam में 300 अंक का लिखित पेपर होने का अनुमान है जिसमें Gk, Hindi, Reasoning और Math के प्रश्न शामिल होंगे।

Q8. UP Police Bharti 2025 Me Physical Test Kya Hoga?

Ans.UP Police Bharti के शारीरिक दक्षता परीक्षण में आपको UP prpb के द्वारा तय की गयी निर्धारित दूरी तय समय में दौड़नी होगी, साथ ही लंबाई, सीना (पुरुष) एवं अन्य मापदंड चेक होंगे।

Q9 . UP Police Bharti 2025 Official Notification Pdf Kaise Download Kare?

Ans.UP Police Bharti नोटिफिकेशन जारी होते ही आप UP prpb की वेबसाइट UP pbpb.gov.in से “Recruitment” सेक्शन में जाकर Pdf डाउनलोड कर सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment