---Advertisement---

UP Police Computer Operator Syllabus & Exam Pattern 2025 सिलेबस और पैटर्न जान लिया तो सेलेक्शन पक्का

UP Police Computer Operator Syllabus

UP Police Computer Operator Syllabus & Exam Pattern 2025 : उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग में नौकरी के चाह रखने वाले युवा के लिये उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने पुलिस विभाग में कंप्यूटर से संबंधि कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के पदों पर सीधी भर्ती-2025 की अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के तहत कुल 1352 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। यह भर्ती युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, क्योंकि पुलिस विभाग में नौकरी के साथ-साथ अच्छा वेतन, सुरक्षा और सम्मान मिलता है। UP Police Computer Operator परीक्षा रूप से कंप्यूटर नॉलेज आधारित होती है, लेकिन इसके साथ-साथ उम्मीदवारों की सामान्य ज्ञान, गणित और तार्किक क्षमता भी जांची जाती है। यह परीक्षा पूरी तरह ऑब्जेक्टिव टाइप (MCQ) होती है और आमतौर पर CBT (Computer Based Test) मोड में ऑनलाइन आयोजित की जाती है। इस भर्ती में कोई फिजिकल टेस्ट नहीं होता, इसलिए पूरा फोकस लिखित परीक्षा पर रहता है। परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए उम्मीदवार को कंप्यूटर के बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक की जानकारी होनी चाहिए। साथ ही, सामान्य ज्ञान में करंट अफेयर्स और गणित-रीजनिंग में बेसिक कॉन्सेप्ट मजबूत होना जरूरी है। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिसियल वेबसाइट या नीचे हमारे द्वारा दिए गया लिंक से अधिसूचना डाउनलोड कर सभी नियम ध्यान से पढ़ें, और समय पर ही अपना आवेदन करे ले, साथ ही उत्तर प्रदेश की हर सरकारी भर्ती, एग्जाम डेट, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, स्कॉलरशिप और ऑफिशियल नोटिफिकेशन की सबसे तेज़ अपडेट के लिए हमारा Whatsapp और Telegram चैनल जॉइन अवश्य करें।

UP Police Computer Operator Important Date 

Board UPPRPB
Post A Grade 
Total Post 1352
Notification Published 16/12/2025
Online Apply Start 16/12/2025
Online Apply Last Date 15/01/2026
Correction Window 15/01/2026 to 18/01/2026
Apply Mode Online
Qualification 12th + Diplom
Age Limit  18 – 28Years
Job Location Utter Pardesh
Admit Card
Exam से 10 दिन पहले
Official Website Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here
Join Telegram Channel Click Here

UP Police Computer Operator Bharti Total Post

यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के कुल 1352 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। ये पद विभिन्न श्रेणियों में वितरित किए गए हैं, ताकि आरक्षण नीति का पालन हो सके। नीचे श्रेणीवार पूरी टेबल दी गई है (ऑफिसियल अधिसूचना के अनुसार):

Category Total Post
अनारक्षित 545
ई०डब्ल्यू०एस० 134
अन्य पिछड़ा वर्ग 364
अनुसूचित जाति 283
अनुसूचित जनजाति 26
Total Post  1352

UP Police Computer Operator Vacancy Selection Process 2025

  1. Written Exam
  2. Typing Test
  3. Final Merit List

UP Police Computer Operator नयी भर्ती 2025: आवेदन शुरू, जाने योग्यता, एग्जाम पैटर्न, फीस और पूरी जानकारी

UP Police Computer Operator Exam Pattern

विषय प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक
सामान्य ज्ञान 40 50 अंक
मानसिक सामर्थ्य एवं तर्कशक्ति 40 50 अंक
कम्प्यूटर विज्ञान 80 100 अंक
Total 160 200 अंक

UP Police Computer Operator Typing Test 

अगर बात करे हमे इसके टाइपिंग टेस्ट की तो यह केवल अर्हकारी (Qualifying) होगी। इस परीक्षा में अभ्यर्थी को निर्धारित न्यूनतम टंकण गति और शुद्धता प्राप्त करना अनिवार्य होगा। हिंदी टंकण के लिए अभ्यर्थी की गति कम से कम 25 शब्द प्रति मिनट तथा अंग्रेजी टंकण के लिए 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। इसके साथ ही टंकण में न्यूनतम 85 प्रतिशत शुद्धता होना आवश्यक है। टाइपिंग टेस्ट हिंदी टंकण परीक्षा Unicode Inscript Keyboard पर आधारित होगी। जो अभ्यर्थी निर्धारित गति और शुद्धता के मानकों को पूरा करेंगे, उन्हें कंप्यूटर टंकण परीक्षा में सफल घोषित किया जाएगा।

UP Police Computer Operator Syllabus

सामान्य ज्ञान (General Knowledge) : भारत का इतिहास, भारतीय संविधान, भारतीय अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति, भारतीय कृषि, वाणिज्य एवं व्यापार, जनसंख्या, पर्यावरण एवं नगरीकरण, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल एवं प्राकृतिक संसाधन, उत्तर प्रदेश की शिक्षा, संस्कृति एवं सामाजिक प्रथाएं, उत्तर प्रदेश में राजस्व, पुलिस एवं सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था, मानवाधिकार, आंतरिक सुरक्षा एवं आतंकवाद, भारत एवं पड़ोसी देशों के बीच संबंध, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय समसामयिक विषय, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संगठन, विमुद्रीकरण एवं उसका प्रभाव, साइबर अपराध, पुरस्कार एवं सम्मान, देश, राजधानी एवं मुद्राएं, महत्वपूर्ण दिवस।

मानसिक सामर्थ्य (Mental Aptitude) : तार्किक आरेख, संकेत-संबंध विश्लेषण, प्रत्यक्ष ज्ञान बोध, शब्द रचना परीक्षण, अक्षर एवं संख्या श्रृंखला, शब्द एवं वर्णमाला समरूपता, व्यावहारिक ज्ञान परीक्षण, दिशा ज्ञान परीक्षण, आंकड़ों का तार्किक विश्लेषण, प्रभावी तर्क, अंतर्निहित भावों का निर्धारण।

तर्कशक्ति (Reasoning) : समरूपता, समानता, भिन्नता, स्पेस विज़ुअलाइजेशन, समस्या समाधान, विश्लेषण एवं निर्णय, निर्णय क्षमता, दृश्य स्मृति, विभेदन क्षमता, पर्यवेक्षण, संबंध, अवधारणा, अंकगणितीय तर्क, शब्द एवं आकृति वर्गीकरण, अंकगणितीय संख्या श्रृंखला, अमूर्त विचारों एवं प्रतीकों से संबंधित प्रश्न।

कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science) : कंप्यूटर का इतिहास, विकास एवं पीढ़ियां, कंप्यूटर सिस्टम का संगठन, हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर, पेरिफेरल डिवाइस, एल्गोरिदम, फ्लोचार्ट एवं नंबर सिस्टम, डेटा संगठन, फाइल मैनेजमेंट सिस्टम, डेटाबेस की मूल अवधारणा, रिलेशनल डेटा मॉडल, FoxPro, Oracle एवं SQL, ऑफिस ऑटोमेशन, इलेक्ट्रॉनिक डेटा कैप्चर एवं स्टोरेज, ग्राफिक्स एवं GUI, वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट, प्रेजेंटेशन टूल्स, MS Word, Excel, PowerPoint, Access, Open Office, Windows, Unix/Linux, Unicode Fonts, कंप्यूटर नेटवर्क, OSI Model, LAN, MAN, WAN, नेटवर्क सुरक्षा, इंटरनेट, सर्च इंजन, ई-मेल, ई-कॉमर्स, ई-बैंकिंग, ई-लर्निंग, IoT, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मोबाइल कंप्यूटिंग, ग्रीन कंप्यूटिंग, HTML, JavaScript, Boolean Algebra, Truth Table, SOP, POS, Karnaugh Map, Data Structure (Array, Stack, Queue), Cryptography की मूल जानकारी।

Note : सिलेबस की अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिया गया ऑफिसियल नोटिफिकेशन के पेज न. 22/23 जरूर देखे |

UP Police Computer Operator Bharti Apply Link 2026

UP Police Computer Operator Bharti Latest Update Click Here
UP Police Computer Operator Bharti Official Notification link Click Here
UP Police Computer Operator Bharti Apply Link  Click Here
UP Police Computer Operator Bharti Official Website  Click Here

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment