---Advertisement---

SSC GD Vacancy 2026: 10th Pass के लिए सुनहरा मौका, 25487 पदों पर भर्ती , Salary ₹69,100 तक – Apply Now

SSC GD Vacancy

SSC GD Vacancy 2026:  अगर आप भी देश की वर्दी पहनने का सपना देखते हैं और सपना है देश की सेवा करना तो तैयार हो जाये कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कॉन्स्टेबल के पदों हेतु हजारों पदों पर नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, इस भर्ती में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा BSF, CISF, SSB, AR, CPRF, ITBP, और SSF के  विभिन्न पदों पर भर्ती की जाती है। इसमें आपको किसी विशेष डिग्री की जरूरत नहीं होती है अगर आप 10वीं पास है तो इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं कि परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और English, Hindi के साथ 13 अन्य भाषाओं में भी परीक्षा का विकल्प दिया गया है, ताकि देश के हर कोने में बैठा युवा बराबरी से अपना हुनर दिखा सके। कुल 25,487 पदों पर भर्ती होने जा रही है, और उम्र सीमा 18 से 23 साल रखी गई है। और इसमें General Awareness, Maths,Hindi/English  और Reasoning जैसे विषय पूछे जाते हैं। इसके परिणाम के आधार पर उम्मीदवारों को आगे के शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिये बुलया जाता हैं |

Table of Contents

SSC GD Vacancy Last Date 2026

Board SSC
Post Constable
Total Post 25487
Online Apply Start 01/12/2025
Online Apply Last Date 31/12/2025
Application Correction Window  08 January से 10 January 2026
Apply Mode Online
Qualification 10th Pass
Age Limit  18-23Years (DOB: 02-01-2003 से 01-01-2008) 
Salary ₹21,900 – ₹69,100 तक 
Job Location India
Admit Card
Exam से 10 दिन पहले
Official Website Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here
Join Telegram Channel Click Here

SSC GD Vacancy Apply Fees

  • General / EWS / OBC Candidates: ₹100/-
  • SC / ST Candidates: ₹0/-

SSC GD Vacancy

SSC GD Vacancy Eligibility 2026

SSC GD Vacancy Age Limit

  • न्यूनतम : 18 साल
  • अधिकतम : 23 साल
  • ओबीसी, एससी, एसटी : वही 5 साल की छूट दी गई है।

SSC GD Vacancy Qualification

  • भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है |

SSC GD Apply Time Document

  • 10वीं मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र (SC / ST / OBC के लिए)
  • निवास (Domicile) प्रमाण पत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • सिग्नेचर (स्कैन किया हुआ)
  • मोबाइल नंबर और ईमेल ID

SSC GD Selection Process 2025

  1. Written Exam (CBT) 1
  2. Physical Efficiency Test (PET)
  3. Physical Standard Test (PST)
  4. Document Verification
  5. Final Merit List

SSC GD Vacancy Exam Pattern

नीचे SSC GD का पूरा Exam Pattern टेबल में दिया गया है:

Subject Question Marks Time
General Awareness 20 40 60 Minute
Mathematics 20 40
General Intelligence & Reasoning 20 40
Hindi/English 20 40
Total 80 Question 160 Marks  60 Minute

Note : Negative marking of 0.25 marks for each wrong answer.

SSC GD Physical Efficiency Test (PET) Important Points

SSC GD के PET में दौड़, कूद और शक्ति जैसी शारीरिक क्षमताओं की परीक्षा ली जाती है।

Category Distance Time
Male 5 km 24 मिनट
Female 1.6 km 8.5 मिनट
Male (Ladakh) 1.6 km 7 मिनट
Female (Ladakh) 800 मीटर 5 मिनट

SSC GD – Physical Standard Test (PST)

SSC GD PST में उम्मीदवार की ऊँचाई, छाती और वजन जैसी शारीरिक माप-तोल की जाँच की जाती है।

Category Male Female
General 170 cm 157 cm
ST (Schedule Tribe) 162.5 cm 150 cm
North-East / Gorkha / Kumaoni / Assamese / Ladakhi etc. 165 cm 155 cm
Left-Wing Extremism Affected Districts 160 cm 147.5 cm

SSC GD Vacancy Apply Process

  1. SSC GD फॉर्म भरने के लिये सबसे पहले SSCकी Official Website पर जाएँ।
  2. फिर “New Registration” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. फिर Apply Online बटन पर क्लिक करें।
  4. अब अपनी Personal Details, Address, Qualification आदि सही-सही भरें।
  5. इसके बाद मांगे गए Documents (Photo, Signature, Certificates) Upload करें।
  6. अपनी Category के अनुसार Application Fees Online Pay करें।
  7. सारे Steps पूरा होने के बाद Final Submit कर दें।
  8. अंत में Application Form का Print Out निकालकर सुरक्षित रख लें।

SSC GD Vacancy Apply Link 2026

SSC GD State Wise Vacancy Click Here
SSC GD Official Notification link Click Here
SSC GD Apply Link  Click Here
SSC Official Website  Click Here

SSC GD FAQs
Q1. SSC GD Kya Hai?

Ans. SSC GD एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसके माध्यम से सुरक्षा बलों जैसे BSF, CRPF, CISF, ITBP, SSB और Assam Rifles में कांस्टेबल व राइफलमैन पदों पर एसएससी के द्वारा भर्ती की जाती है।

Q2. SSC GD 2026 Me Total Kitni Post Hain?

Ans. एसएससी के अनुसार इस वर्ष 25487 पदों की घोषणा की गयी है, जिसमें से BSF, CRPF, CISF, ITBP, SSB और Assam Rifles में कांस्टेबल व राइफलमैन पदों पर भर्ती की जायगी

Q3. SSC GD Ke Liye Minimum Qualification Kya Hai?

Ans. SSC GD की इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास (मैट्रिक) होना अनिवार्य है।

Q4. SSC GD 2026 Age Limit Kya Hoti Hai?

Ans. एसएससी GD की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष रखी गई है। आरक्षण श्रेणी (SC/ST/OBC/EWS) को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में कुछ अक्सर छूट दी जाती है।

Q5. SSC GD 2026 की Last Kab Hai ?

Ans. एसएससी के द्वारा इस बार GD की लास्ट डेट 31/12 /2025 रखी गयी है, इच्छुक छात्र-छात्रा लास्ट डेट तक एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पे जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता हैं |

Q6. SSC GD की PET Me Kya Hota Hai?

Ans. SSC GD की PET में उम्मीदवार की शारीरिक क्षमता जैसे दौड़, लंबी कूद और ऊँची कूद का परीक्षण किया जाता है।

Q7. SSC GD की PST Me Kya Check Hota Hai?

Ans. SSC GD की PST में उम्मीदवार की लंबाई, छाती (पुरुष उम्मीदवारों के लिए) और वजन की जांच की जाती है।

Q8. SSC GD Form Kab Aate Hain?

Ans. SSC GD भर्ती के ऑनलाइन फॉर्म नोटिफिकेशन हर साल नवंबर-दिसंबर के महीने किये जाते है

Q9. SSC GD 2026 Exam Kab Hai?

Ans. SSC GD की परीक्षा एसएससी के अनुसार Feb-March 2026 में आयोजित की जायेगी |

Q10. SSC GD Me Running Kitni Hoti Hai?

Ans. SSC GD की PET दौड़ समय इस प्रकार होता है —
पुरुष: 5 किलोमीटर 24 मिनट में पूरा करना होता है
महिला: 1.6 किलोमीटर लगभग 8.5 मिनट में पूरा करना होता है

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment