---Advertisement---

Pariksha Pe Charcha 2026: PM Modi से सीधा जुड़ने का मौका! रजिस्ट्रेशन शुरू, 10 जनवरी तक फॉर्म भरें – Apply Link, Date, Prize सब यहाँ

Pariksha Pe Charcha

Pariksha Pe Charcha 2026 : अगर आप क्लास 6 से 12 तक किसी भी क्लास में पढ़ रहे हैं तो आपके लिए एक अब तक का सबसे बड़ा गोल्डन चांस है, की हर साल की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी “परिक्षा पे चर्चा 2026” लेकर आ रहे हैं ये कोई आम प्रोग्राम नहीं है, बल्कि वो खास मौका है जब देश के प्रधानमंत्री खुद आपके सवालों का जवाब देते हैं, आपकी टेंशन दूर करते हैं और बोर्ड एग्जाम, पढ़ाई का प्रेशर, नींद न आने की समस्या, फोन की लत जैसे हर सवाल का जवाब हँसते-हँसते प्रॉब्लम को सॉल्व कर देते हैं | पिछले साल यानी परीक्षा पे चर्चा 2025 में 1 करोड़ से ज्यादा बच्चों, टीचर्स और पैरेंट्स ने हिस्सा लिया था। इस बार तो रिकॉर्ड टूटने वाला है क्योंकि रजिस्ट्रेशन 10 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुका है और आखिरी तारीख सिर्फ 10 जनवरी 2026 है। सोचो… आपका लिखा हुआ एक सवाल पूरे देश के सामने PM मोदी जी पढ़ते हैं, उसका जवाब देते हैं, और अगर आप लकी रहे तो आपको दिल्ली में उनसे मिलने भी बुला लिया जाता है! साथ में हजारों-लाखों रुपये का इनाम, ऑटोग्राफ वाली “Exam Warriors” किताब, सर्टिफिकेट | अगर आप 2026 में 10वीं या 12वीं बोर्ड दे रहे हो, या अभी से डर लग रहा है कि 95%+ कैसे आएंगे, नींद नहीं आती, मन नहीं लगता, पैरेंट्स प्रेशर डालते हैं… तो ये प्रोग्राम आपके लिए ही बना है। मोदी जी पिछले 7 साल से बता रहे हैं कि “एग्जाम त्योहार है, टेंशन नहीं” और इस बार फिर वही जादू करने वाले हैं|

Pariksha Pe Charcha Registration Last Date 2026

कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा 2026
संस्करण 9वां

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

10 दिसंबर 2025 से

रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख

10 जनवरी 2026 तक

अप्लाई फ़ीस फ्री आवेदन की कोई फीस नही
तारीख  जनवरी 2026
प्रतिभागी कक्षा 6-12 के विद्यार्थी, शिक्षक, अभिभावक
चयन प्रक्रिया ऑनलाइन बहु विकल्पीय प्रश्न प्रतियोगिता (1 दिसंबर 2025 – 11 जनवरी 2026)
आवेदन लिंक
[https://innovateindi a1.mygov.in](https://innovateindi a1.mygov.in)

Pariksha Pe Charcha 2026 में कौन-कौन भाग ले सकते हैं?

1. विद्यार्थी (Students) : कक्षा 6 से 12 तक के सभी छात्र भाग ले सकते हैं।
2. अभिभावक (Parents) : किसी भी छात्र के माता-पिता आवेदन कर सकते हैं।
3. शिक्षक (Teachers) : सभी स्कूलों के टीचर्स और प्रिंसिपल भाग ले सकते हैं।

Pariksha Pe Charcha 2026 Registration Kaise Kare

  1. Pariksha Pe Charcha 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) की आधिकारिक वेबसाइट या “MyGov” पोर्टल पर जाना होगा। या फिर आप नीचे दिए गए लिंक से आप सीधे ऑफिसियल रजिस्ट्रेशन पेज पर पहुँच सकते हैं।
  2. जैसे ही आप वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज पर आपको ऊपर की तरफ मौजूद मुख्य मेन्यू (Main Menu) दिखाई देगा। इसी मेन्यू में आपको “Pariksha Pe Charcha 2026” या PPC 2026 Registration नाम का सेक्शन मिलेगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है।
  3. जैसे ही आप PPC Registration सेक्शन पर क्लिक करेंगे, आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ Students, Parents और Teachers के लिए अलग-अलग रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देंगे। आपको अपने अनुसार (Student/Parent/Teacher) वाला फॉर्म चुनना होगा।
  4. अब आपके सामने Online Application Form ओपन होगा जिसमें आपको अपनी कुछ बेसिक जानकारी भरनी होती है — जैसे कि आपका नाम,कक्षा (Class), स्कूल का नाम. राज्य / जिला, Contact Details, Parent / Teacher Details (अगर आवश्यक हो)
  5. इसके बाद आपको एक प्रश्न/टॉपिक पर छोटा सा क्रिएटिव उत्तर या Activity Submission भी अपलोड करना होता है, जो PPC 2026 के नियमों में दिया रहेगा।
  6. सारी जानकारी ध्यान से भरने के बाद आपको पेज के नीचे मौजूद “Submit” बटन पर क्लिक करना है।
  7. Submit करने के बाद आपकी Application Successfully Registered हो जाएगी और आपके स्क्रीन पर एक Confirmation Message / Unique ID दिखाई देगी।
  8. अब आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो चुका है। अगर आपका चयन होता है तो MyGov टीम या शिक्षा मंत्रालय की ओर से आपको मेल / मैसेज के माध्यम से आगे की जानकारी दी जाएगी।

Pariksha Pe Charcha 2026 Registration Online Link 

Pariksha Pe Charcha Registration Online Link  Click Here
Pariksha Pe Charcha Latest Update Whatsapp Channel  Click Here
Pariksha Pe Charcha official Website  Click Here

Pariksha Pe Charcha 2026 FAQs

Q1. Pariksha Pe Charcha 2026 Registration Kaise Kare?

Ans : Pariksha Pe Charcha का रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही आसान है, सबसे पहले आप Innovateindia.mygov.in/ppc-2026 पर जाओ → Participate Now दबाओ → स्टूडेंट/टीचर/पैरेंट चुनो → नाम, क्लास, मोबाइल भरके एक सवाल लिखो और सबमिट। बस हो गया आपका रजिस्ट्रेशन |

Q2. Pariksha Pe Charcha 2026 Online Apply Last Date Kab Hai?

Ans : Pariksha Pe Charcha की रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 10 जनवरी 2026 है।

Q3. परिक्षा पे चर्चा 2026 में इनाम कितना मिलेगा?

Ans : Pariksha Pe Charcha पे आपको पेंटिंग कॉम्पिटिशन के टॉप विनर्स को ₹10,000 से ₹50,000 तक कैश प्राइज + मोदी जी से मिलने का मौका + ऑटोग्राफ वाली Exam Warriors किताब मिलती है।

Q4. Pariksha Pe Charcha 2026 Certificate Kaise Milega?

Ans : Pariksha Pe Charcha रजिस्ट्रेशन करने के बाद सबको ऑटोमैटिक डिजिटल सर्टिफिकेट मिलेगा। और अगर आप लाइव प्रोग्राम देखते है तो अलग से “Participation Certificate” भी आएगा।

Q5. Pariksha Pe Charcha 2026 Me Modi Ji Se Milne Ka Chance Kaise Milega?

Ans : जिसका सवाल या पेंटिंग सबसे अच्छी लगेगी, उसे दिल्ली बुलाया जाता है। पिछले साल 100+ बच्चे मोदी जी से मिले थे। अच्छा सवाल लिखो, चांस अपने आप बन जाएगा!

Q6. परिक्षा पे चर्चा 2026 में भाग लेने के लिए क्या करना होगा?

Ans : बस ऊपर वाला लिंक खोलकर एक सवाल लिखना है या पेंटिंग अपलोड करनी है। और रजिस्ट्रेशन बिल्कुल फ्री है, कोई फीस नहीं।

Q7 . Pariksha Pe Charcha 2026 Live Kab Hoga?

Ans : Pariksha Pe Charcha जनवरी 2026 के आखिरी हफ्ते या फरवरी 2026 के पहले हफ्ते में होगा। सटीक डेट बाद में अनाउंस होगी, Mygov पर चेक करते रहो।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment