WhatsApp Telegram

IGNOU December 2025 Exam Date Sheet जारी – जानिए पूरी जानकारी (ODL & Online Mode) दोनों के लिए

IGNOU Exam Date Sheet
---Advertisement---

IGNOU December Exam Date Sheet : अगर आप इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) के विद्यार्थी हैं, तो इस आर्टिकल में आपके लिए दिसंबर टर्म-एंड एग्जाम (TEE) की डेट शीट से जुड़ी पूरी जानकारी दी गई है। IGNOU देशभर के सभी रीजनल सेंटर और स्टडी सेंटर के लिए एक समान ही एग्जाम शेड्यूल जारी करता है। IGNOU की डेट शीट हमेशा इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होती है, जहाँ से सभी विद्यार्थी इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। IGNOU का December 2025 Term-End Exam Date Sheet अक्टूबर महीने में जारी हो गयी है। IGNOU डेट शीट डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया और महत्वपूर्ण जानकारी हम इस आर्टिकल में सरल भाषा में बता रहे हैं, ताकि हर विद्यार्थी आसानी से अपना एग्जाम शेड्यूल देख सके और परीक्षा की तैयारी समय पर कर सके। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से जुड़ी सभी संबंधित लेटेस्ट अपडेट के लिए आप हमारे What’sapp और Telegram चैनल को ज्वाइन करें |

IGNOU December Exam Date Sheet 2025

University IGNOU
Exam shart Date  01.12.2025
Exam Ends Date 08.01.2026
Article Time Table
Admit Card /Hall Ticket November Last Week
Arattai Join Now
Whatsapp Join Now
Telegram Join Now

IGNOU December Time Table 2025

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने दिसंबर टर्म एंड एग्जाम का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है, इस बार इग्नू की परीक्षाएं 1 दिसंबर से शुरू होकर 8 जनवरी तक चलेगी। अगर किसी भी विषय की परीक्षा का टाइम टेबल संशोधित होता है तो उसकी जानकारी इग्नू की ऑफिशल वेबसाइट पर दी जाएगी, और इग्नू से संबंधित सभी प्रकार की लेटेस्ट अपडेट के लिए आप हमारे Whatsapp और Telegram को ज्वॉइन करें|

Note : IGNOU ExamForm, Assignment, Previous Year Question Papers Admit Card, Result की लेटेस्ट अपडेट के लिये हमारे Whatsapp /Arattai और Telegram Channel को अवश्य ज्वाइन करे , अधिक जानकारी के लिये IGNOU की ऑफिसियल वेबसाइट पे जाये |

IGNOU Exam Pattern और Paper Timing

परीक्षा प्रकार समय अवधि शिफ्ट
Theory Exam 3 घंटे
सुबह (10 AM से 1 PM) और दोपहर (2 PM से 5 PM)
Practical Exam 2 घंटे अलग-अलग Study Centre द्वारा आयोजित

Note: छात्रों को अपनी Admit Card के अनुसार ही Exam Centre और Shift में उपस्थित होना जरूरी है।

IGNOU Exam Date Sheet December 2025 Download

  1. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने अपने टर्म एंड एग्जामिनेशन दिसंबर सेशन की डेट शीट जारी कर दी हैं |
  2. जिसको डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं या फिर नीचे हमारे द्वारा इसकी डायरेक्ट लिंक दी गई है
  3. अगर आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाते हैं तो इसके मुख्य होम पेज पर आप आपको “Announcement” लिखा हुआ दिखाईदेगा
  4. उसे पर क्लिक करना है उसे पर क्लिक करने के बाद में आपके सामने एक नया पेज खुलेगा|
  5. जिसमें से आपको 04/11/2025 की नोटिस मिलेगी।
  6. उसे नोटिस की पीडीएफ को डाउनलोड कर ले
  7. फिर आप अपने विषय के कोड उसे पीडीएफ में सर्च कर ले |
  8. जिसे आपको अपने विषय के एग्जाम डेट के बारे में के बारे में पता चल जाएगा।

IGNOU Exam Date Sheet December 2025 Download PDF

IGNOU Latest Update
IGNOU December Exam Sheet Pdf
IGNOU Login Student Portal
IGNOU Helpline No.
IGNOU Official Website

IGNOU Exam Date Sheet FAQs 2025

Q. IGNOU December 2025 Exam कब से शुरू हो रही है?

Ans. इग्नू दिसंबर सेशन 2025 की परीक्षा 1 दिसंबर से शुरू होकर 8 जनवरी 2026 तक चलेगी।

Q. IGNOU Date Sheet PDF कहाँ से डाउनलोड करें?

Ans. आप इसे IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

Q. IGNOU Admit Card कब जारी होगा?

Ans. इग्नू दिसंबर सेशन एडमिट कार्ड 25 नवंबर 2025 तक जारी होने की संभावना है।

Q. IGNOU Exam कितनी शिफ्ट में होती है?

Ans. IGNOU परीक्षा दो शिफ्ट में होती है,एक सुबह 10 बजे और दूसरी दोपहर 2 बजे।

Q. IGNOU Exam Centre कैसे पता चलेगा?

Ans. आपका सेंटर एड्रेस Admit Card पर दिया होता है।

Q. IGNOU Date Sheet में Course Code कैसे देखें?

Ans. हर कोर्स का यूनिक कोड Date Sheet PDF में विषयवार दिया गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a comment