WhatsApp Telegram

IGNOU Bsc 4th Semester Syllabus 2025: सब्जेक्ट लिस्ट, कोड, सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड लिंक

IGNOU Bsc 4th Semester Syllabus
---Advertisement---

IGNOU Bsc 4th Semester Syllabus :अगर आप इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) से Bsc 4th Semester में पढ़ रहे हैं, तो आपको सबसे पहले इसके सिलेबस (Syllabus) की जानकारी होनी चाहिए| IGNOU Bsc 4th Semester सिलेबस से न केवल हम अपनी पढ़ाई को सही तरीके से कर सकते हैं बल्कि यह भी बताता है कि परीक्षा में कौन सा टॉपिक महत्वपूर्ण है और कितने नंबर का है । इसकी जानकारी होने से हमें यह पता चलता है की परीक्षा में किस प्रकार की प्रश्न आ सकते हैं और वह कितने मार्क्स के हो सकते हैं। जिससे कि हम हमारी पढ़ाई को सही दिशा में और समय पर अच्छे से कर सकते हैं | इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से जुड़ी सभी संबंधित लेटेस्ट अपडेट के लिए आप हमारे What’sapp और Telegram चैनल को ज्वाइन करें

IGNOU Bsc 4th Semester Syllabus 2025

University IGNOU
Course Bsc
Semester 2nd
Study Mode Distance learning+ Online
Article Syllabus
Official Website https://www.ignou.ac.in/
Arattai Join Now
Whatsapp Join Now
Telegram Join Now

IGNOU Bsc 4th Semester Exam Pattern 2025

अगर आप किसी विषय का असाइनमेंट सबमिट नहीं करते, तो उस विषय का रिजल्ट Incomplete (Not Completed) माना जाता है।

Component Weightage Description
Assignment Marks 30%
हर विषय का Assignment लिखकर जमा करना होता है
Term-End Exam 70% 100 अंकों का लिखित परीक्षा पेपर
Total 100% फाइनल रिजल्ट में गिना जाता है

दोनों (Assignment + Exam) पास करना जरूरी है |

  • Assignment में कम से कम 40% अंक
  • Written Exam में भी कम से कम 40% अंक ज़रूरी हैं।

किसी भी विषय को पास करने के लिए छात्र को कम से कम 40% अंक (Assignment + Term-End Exam दोनों मिलाकर) लाने आवश्यक हैं
Note : IGNOU Bsc 4th Semester ExamForm, Assignment Timetable, Admit Card, Result की लेटेस्ट अपडेट के लिये हमारे Arattai और Telegram Channel को अवश्य ज्वाइन करे , अधिक जानकारी के लिये IGNOU की ऑफिसियल वेबसाइट पे जाये |

IGNOU Bsc 4th Semester Subject & Code List CBCS Pattern 2025

IGNOU Bsc 4th Semester सब्जेक्ट कोड की लिस्ट के लिये नीचे दिये गया लिंक पर क्लिक करें |

IGNOU B.Sc Subjects & Credits

Category Total Credits
Core (DSC) 72
Ability Enhancement 8
Skill Enhancement 8
Generic Elective 32
Total 120 Credits

IGNOU Bsc 4th Semester Syllabus Pdf 2025

  1.  इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का Bsc 4th Semester Syllabus डाउनलोड  करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  2. उसको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने आपको “Egyankosh” लिखा हुआ एक आइकन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें
  3. Egyankosh के आइकन पर क्लिक करने के बाद में वहां पर आपको सभी विषय के सिलेबस की PDF मिलेगी |
  4. फिर वहां पर आपको अपने Subject के ऊपर क्लिक करना है |
  5. फिर आपके सामने आपके विषय की Pdf ओपन हो जाएगी |

IGNOU Bsc 4th Semester Syllabus Pdf Download 2025

IGNOU Latest Update
IGNOU Bsc 4th Semester Subject Code List 
IGNOU Bsc 4th Semester Syllabus PDF 
IGNOU Bsc 4th Semester NEW Assignment Download Link
IGNOU Bsc 4th Semester OLD Assignment Download Link
IGNOU Helpline No.
IGNOU Official Website

IGNOU Bsc 4th Semester Syllabus F&Qs

Q. IGNOU Bsc 4th Semester Syllabus PDF कहां से डाउनलोड करें?

Ans. Egyankosh.ac.in वेबसाइट से या IGNOU eGyankosh App से।

Q. क्या Assignment और Syllabus एक ही हैं?

Ans. नहीं, Assignment लिखित प्रश्न होते हैं जिन्हें जमा करना होता है, जबकि Syllabus पढ़ाई की रूपरेखा बताता है।

Q. IGNOU Bsc 4th Semester Exam कब होते हैं?

Ans. IGNOU हर साल दो बार Exam करता है, एक June Session और दूसरा  December Session में।

Q. IGNOU Bsc 4th Semester Study Material Hindi Medium में मिलता है क्या?

Ans. हां, IGNOU हर विषय का Study Material हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में देता है।

Q. IGNOU Bsc 4th Semester Assignment लिखने का Format क्या है?

Ans. Assignment A4 Size Paper पर हाथ से लिखा होना चाहिए।

Q. IGNOU Bsc 4th Semester Assignment Questions कहां से मिलेंगे?

Ans. आप इन्हें IGNOU की आधिकारिक साइट से डाउनलोड कर सकते हैं

Q. क्या IGNOU Assignment जमा करना जरूरी है?

Ans. हाँ ,जरूरी है। बिना Assignment सबमिट किए आप Term-End Exam में Pass नहीं हो सकते।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a comment