---Advertisement---

CUET PG 2026 Notification Out MA, MSc, MCom Admission का रास्ता खुला, ऐसे करें आवेदन

CUET PG

CUET PG : CUET (Common University Entrance Test) भारत सरकार के द्वारा शुरू की गई एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसका आयोजन National Testing Agency (NTA) द्वारा किया जाता है। जिसका मुख्य उद्देश्य देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राज्य विश्वविद्यालयों, डीम्ड एवं निजी विश्वविद्यालयों में स्नातक (UG), स्नातकोत्तर (PG) और शोध पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक समान सभी को अवसर प्रदान करना है। पहले अलग-अलग विश्वविद्यालय अपनी-अपनी प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करते थे, जिससे छात्रों पर आर्थिक और मानसिक दबाव बढ़ता था, लेकिन अब CUET लागू होने के बाद यह प्रक्रिया सरल, पारदर्शी और एकरूप हो गई है। CUET की परीक्षा छात्रों की विषयगत समझ, भाषा कौशल और तार्किक क्षमता का मूल्यांकन करती है। इसकी परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) मोड में आयोजित की जाती है, CUET में विभिन्न सेक्शन होते हैं, जिसे इस परीक्षा के माध्यम से छात्रों को देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों जैसे BHU, DU, JNU, AMU आदि में प्रवेश का अवसर मिलता है।

CUET PG Online Form 2026

Course CUET PG
Notification जारी 14 December 2025
Online Apply Start 14 December 2025
Last Date Apply 14 January 2026
Correction Window 8 January 2026 to 20 January 2026
Exam Date मई–जून 2025
Result जुलाई 2025

CUET PG Online Apply 

  • 10वीं की मार्कशीट
  • 12वीं की मार्कशीट / प्रमाण पत्र
  • Graduation की मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज फोटो (JPG/JPEG)
  • हस्ताक्षर (Signature – JPG/JPEG)
  • वैध मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आईडी
  • आधार कार्ड / वोटर आईडी / पैन कार्ड / पासपोर्ट
  • श्रेणी प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC/EWS – यदि लागू हो)
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (PwBD – यदि लागू हो)
  • ऑनलाइन भुगतान विवरण

CUET PG Online Apply Process 

  • CUET PG 2025 का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको National Testing Agency (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है, जिसकी मदद से आप सीधे ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
  • ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको Home Page पर CUET PG 2026 से संबंधित नोटिफिकेशन दिखाई देगा या आपको नीचे National Testing Agency (NTA) लिखा देगा उसके नीचे आइकॉन मिलेगी वह से आप अपने अकॉर्डिंग आइकॉन पे क्लिक करे | यहाँ पर आपको “Registration / Apply Online” का लिंक मिलेगा, जिस पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप Apply Online लिंक पर क्लिक करेंगे, आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जहाँ आपको पहले New Registration करना होगा। रजिस्ट्रेशन के दौरान अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरकर Login ID और Password जनरेट करें।
  • अब Login करने के बाद आवेदन फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको अपनी Personal Details, Educational Qualification, 12वीं के विषय, परीक्षा केंद्र और पसंदीदा विश्वविद्यालय का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपनी Passport Size Photo और Signature निर्धारित फॉर्मेट में अपलोड करना होगा। सभी जानकारी सही से भरने के बाद Application Fee का भुगतान Online Mode (Debit Card / Credit Card / Net Banking / UPI) से करें।
  • फीस जमा होने के बाद आवेदन फॉर्म को Final Submit करें और भविष्य के लिए उसका Print Out जरूर निकाल|

CUET PG Online Apply Link 2026

CUET PG Online Apply Link Click Here
CUET PG Official Notification PDF Click Here
CUET PG Official Website Click Here 
CUET PG Latest Update Click Here 

CUET PG FAQs 2026

Q1. CUET PG 2025 Ka Form Kab Se Start Hoga?

Ans. CUET PG 2025 का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म  14 दिसंबर 2025 में जारी हो चुका है, आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पे जाकर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

Q2. CUET PG Ke Liye Kaun-Kaun Apply Kar Sakta Hai?

Ans. अगर आप ग्रेजुएशन कर चुके हैं और आगे की पढाई के लिये एक लिये एक अच्छी यूनिवर्सिटी से करना चाहते है तो आपको CUET PG 2026 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Q3. CUET PG Apply Karte Time Kaun Se Documents Chahiye?

Ans. आवेदन के समय 10वीं–12वीं/ की मार्कशीट, ग्रेजुएशन ,पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पहचान पत्र की आवश्यकता होती है।

Q4. CUET PG Exam Online Hota Hai Ya Offline?

Ans. CUET PG की परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (Cbt) यानी ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है।

Q5. CUET PG Me Kitne Subject Choose Kar Sakte Hain?

Ans. उम्मीदवार अपने चुने हुए कोर्स और विश्वविद्यालय की पात्रता के अनुसार एक या अधिक विषयों का चयन कर सकते हैं।

Q6. CUET PG Ka Admit Card Kab Aata Hai?

Ans. CUET PG परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा से लगभग 7–10 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाता है।

Q7. CUET PG Se Kaun-Kaun Se University Me Admission Milta Hai?

Ans. CUET PG के माध्यम से Bhu, Du, Jnu, Amu सहित 250 से अधिक विश्वविद्यालयों में प्रवेश मिलता है।

Q8. CUET PG Ka Result Kaise Check Kare?

Ans. आप अपना रिजल्ट Cuet  की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके देख सकते हैं।

Q9. CUET PG Me Negative Marking Hoti Hai Kya?

Ans. हाँ, CUET PG परीक्षा में गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान होता है।

Q10. CUET PG Score Se Admission Kaise Milta Hai?

Ans. Cuet स्कोर के आधार पर विश्वविद्यालय अपनी अलग-अलग मेरिट लिस्ट या काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से एडमिशन देते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment