---Advertisement---
UN

BHU BA Admission Process 2025

BHU BA Admission Process 2025

BHU BA Admission 2025 : अगर आप 12वीं में पढ़ रहे हैं या 12वीं पास कर कर चुके हैं और आपका भी सपना है की एक अच्छी यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई करें । तो हम बता रहे हैं बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के बारे में जहां से आप अपनी ग्रेजुएशन को आसानी से कर सकते हैं काशी हिंदू विश्वविद्यालय या इसके सम्बद्ध महाविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए किन-किन प्रक्रियाओं से गुजरना होगा | बनारस विश्वविद्यालय में एडमिशन लेते समय कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी | बनारस हिंदू विश्वविद्यालय एडमिशन के संबंधित सभी प्रकार की जानकारी हम इस आर्टिकल के माध्यम से दे रहे हैं बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से जुड़ी किसी भी लेटेस्ट अपडेट न्यूज़ के लिए आप हमारे टेलीग्राम  या  व्हाट्सएप को अवश्य ज्वॉइन करें।

BHU BA Admission Date 2025 

University Banaras Hindu University
Subject BA
Admission Counselling July 3rd Week
Article Admission
Telegram Channel Link Join Now
WhatsApp Now Join Now

BHU BA Admission Eligibility Criteria

  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए आपको 12वीं पास होना चाहिए 12वीं में काम से कम 50% मार्क्स होने अनिवार्य है
  • इसके साथ ही अपने CUET UG की प्रवेश परीक्षा दी हो
  • और आपकी उम्र 22 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए 1 जुलाई 2025 तक

BHU Registration Fee’s 

 (BHU CAP-UG portal)

  • Paid seats (All categories): ₹700 (fixed)
  • General / OBC-NCL / EWS: ₹500
  • SC / ST / PwBD: ₹250
  • Regular Seats : वे सीटे जिस पर आपका एडमिशन मेरिट बेस पर डायरेक्ट हो जाएगा ।
  • Paid Seats : अगर आपको रेगुलर सीट में जगह नहीं मिलती है और आप एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको फीस थोड़ी ज्यादा देनी पड़ेगी|

BHU BA (Hons.) Fees

  Subject Campus Fee Per Semester College Fee Per Annum
FMC MMV RGSC AMPG DAVPG VKM VCW
Regular Fee 1150 1150 10800 + 500 10322 + 70 10600 + 600 10200 + 500
Paid Fee (Regular Fee Included) 7150 7150 20800 + 500 20322 + 70 20600 + 600 22200 + 500

#Extra Fee for Practical Subject Only.

BHU BA Entrance Exam 2025

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए आपको सबसे पहले प्रवेश परीक्षा देनी होगी | बनारस हिंदू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के द्वारा करवाई जाती है राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर आपकी मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी | राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी का परिणाम आने के बाद में यूनिवर्सिटी के पोर्टल पर आपको रजिस्ट्रेशन करवाना होगा उसके बेस पर आपकी मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी जिसके आधार पर आपका एडमिशन होगा |

BHU BA Admission Required Document 
  1. CUET का स्कोर कार्ड
  2. BHU काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन स्लिप
  3. 10वीं की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
  4. 12वीं की मार्कशीट और प्रमाण पत्र (अगर ओरिजिनल नहीं मिला है तो प्रोविजनल सर्टिफिकेट भी मान्य हो सकता है)
  5. स्थानांतरण प्रमाण पत्र
  6. स्थानांतरण प्रमाण पत्र (अगर आपने बोर्ड बदला है, जैसे CBSE से राज्य बोर्ड या यूनिवर्सिटी में जा रहे हैं)
  7. चरित्र प्रमाण पत्र
  8. पासपोर्ट साइज फोटो (4 से 6 प्रति)
  9. जाति प्रमाण पत्र (यदि आप SC/ST/OBC वर्ग से हैं)
  10. आय प्रमाण पत्र (यदि आप छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करना चाहते हैं)
  11. आधार कार्ड या अन्य कोई वैध पहचान पत्र
  12. निवास प्रमाण पत्र
  13. मोबाइल नंबर

 Banaras Hindu University Admission Apply Form 

  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय मैं एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा या फिर आप हमारे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट ऐडमिशन पोर्टल पर जा सकते हैं
  • ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद में आपको होम पेज पर एडमिशन का ऑप्शन दिखाई देगा एडमिशन के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद में आपके सामने एक नया पेज खुलेगा
  • उसके बाद में आपके सामने BHU CAP-UG जुलाई के आखिरी सप्ताह या अगस्त की शुरुआत में खुलने की संभावना है
  • उसे पर जाने के बाद में आपको न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद में आप अपना CUET एप्लीकेशन नंबर और जन्म दिनांक डालें
  • बाद में लॉगिन करें और पासवर्ड बनाएं
  • बाद में ईमेल आईडी वेरीफिकेशन करें
  • पोर्टल पर मांगी गई सभी जानकारियां भरें
  • फिर अपना कोर्स कोर्स विषय और अपना पसंद के अनुसार कॉलेज को चुने फिर डॉक्यूमेंट अपलोड करें और रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें|

BHU Online Registration Link

Latest Update
BHU BA Admission Apply 
BHU Hostal fees
Official Website

 

BHU CUET Cut OFF Marks 2025 ?

BHU CUET की मेरिट लिस्ट में 300 से 550 नंबर के बीच होने चाहिए तो आपको एडमिशन मिलने की संभावना है

KYA BHU GOVT. University Hai ?

हां केंद्रीय विश्वविद्यालय है जो कि उत्तर प्रदेश के बनारस जिले में उपस्थित हैं

BHU Admission Base ?

BHU admission Merit Based For Cuet Exam

BHU Hostal Fees 

BHU Hostal fees👉 Check Now

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment