---Advertisement---

UPSC NDA 1 2026 Vacancy Notification Out? जानें Complete Posts, Eligibility, Age Limit & Selection Process

UPSC NDA Vacancy

UPSC NDA Vacancy 2026: अगर आप 12वीं पास कर चुके हैं और आपका सपना भारतीय सेना, नौसेना या वायुसेना में अधिकारी बनने का है, तो NDA आपके लिए सबसे बड़ा और सुनहरा मौका है, क्योंकि नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) देश की सबसे प्रतिष्ठित सैन्य अकादमियों में से एक है, जहां भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना के भविष्य के अधिकारी तैयार किए जाते हैं। हर साल यहाँ पे लाखों अभ्यर्थी NDA परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं, लेकिन चयन केवल उन युवाओं का होता है जो शारीरिक, मानसिक और शैक्षणिक दृष्टि से पूरी तरह योग्य होते हैं। यह परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के द्वारा साल में दो बार आयोजित की जाती है ,NDA का मुख्य उद्देश्य युवाओं को 12वीं के बाद ही रक्षा सेवाओं में शानदार करियर का अवसर देना है। NDA की परीक्षा में आपको दो चरणों से गुज़ारन पड़ेगा, एक लिखित परीक्षा और एसएसबी इंटरव्यू। लिखित परीक्षा में गणित और सामान्य योग्यता परीक्षण (GAT) शामिल होते हैं, जबकि SSB इंटरव्यू में उम्मीदवार की व्यक्तित्व, नेतृत्व क्षमता, मानसिक मजबूती और त्वरित निर्णय लेने की क्षमता का विश्लेषण किया जाता है। अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को पुणे स्थित NDA में तीनों सेनाओं के लिए एक साथ ट्रेनिंग मिलती है। यहां कैडेट्स को सख्त फिजिकल ट्रेनिंग, अकादमिक शिक्षा और सैन्य अनुशासन की पूरी ट्रेनिंग दी जाती है, जिससे वे भविष्य में देश की रक्षा के लिए हर चुनौती का सामना करने में सक्षम बन सकें। साथ ही NDA में प्रवेश पाने के लिए आपको भारतीय नागरिक होना चाहिए, और आप अविवाहित पुरुष/महिला होना चाहिए तथा 12वीं (पीसीएम) पास होना आवश्यक है,और अगर आपकी 12वीं क्लास अभी चल रही है तो भी आप आवेदन कर सकते हैं, बस NDA फाइनल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के टाइम आपके पास 12वीं की मार्कशीट होनी चहिये| और बात करे हम NDA में ऐज लिमिट तो वो 16.5 से 19.5 वर्ष के बीच होती है। NDA उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है जो देश सेवा का सपना देखते हैं और भारतीय सेना का हिस्सा बनना चाहते हैं। सही तैयारी, निरंतर अभ्यास और मजबूत इच्छाशक्ति के साथ अभ्यर्थी इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

NDA Vacancy Last Date 2026

Board UPSC
Post NDA
Total Post 394
Online Apply Start 10/12/2025
Online Apply Last Date 30th December, 2025 till 6:00 PM
Exam Date 12 April 2026
Apply Mode Online
Qualification 12th With PCM
Age Limit  1 July 2007 To 1 July 2010 Between
Job Location India
Admit Card
Exam से 10 दिन पहले
Official Website Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here
Join Telegram Channel Click Here

UPSC NDA Vacancy Apply Fees

  • General / EWS / OBC Candidates:  ₹100/-
  • SC / ST or All Femal Candidates :  ₹0/-

UPSC NDA Total Post

UPSC NDA Total Post

UPSC NDA Vacancy Eligibility 2026

UPSC NDA 2026 Age Limit

  • जन्म 01 जुलाई 2007 से 01 जुलाई 2010 के बीच
  • Unmarried Male/Female ही eligible

UPSC NDA Qualification

भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं साइंस और मैथ बैकग्राउंड से पास होना अनिवार्य है |

UPSC NDA Apply Time Document

  • 10वीं /12वीं मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र (SC / ST / OBC के लिए)
  • निवास (Domicile) प्रमाण पत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • सिग्नेचर (स्कैन किया हुआ)
  • मोबाइल नंबर और ईमेल ID
  • URN (Universal Registration Number)

UPSC NDA Selection Process 2025

  1. Written Exam
  2. SSB Interview
  3. Medical Test
  4. Final Meri

UPSC NDA Exam Pattern 2026

  • नीचे UPSC NDA का पूरा Exam Pattern टेबल में दिया गया है:
UPSC NDA Exam Pattern

UPSC NDA Apply Process

  1. UPSC NDA फॉर्म भरने के लिये सबसे पहले UPSC की Official Website पर जाएँ।
  2. फिर “New Registration” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. फिर Apply Online बटन पर क्लिक करें।
  4. अब अपनी Personal Details, Address, Qualification आदि सही-सही भरें।
  5. इसके बाद मांगे गए Documents (Photo, Signature, Certificates) Upload करें।
  6. अपनी Category के अनुसार Application Fees Online Pay करें।
  7. सारे Steps पूरा होने के बाद Final Submit कर दें।
  8. अंत में Application Form का Print Out निकालकर सुरक्षित रख लें।

UPSC NDA Apply Link 2026

UPSC NDA Latest Update Click Here
UPSC NDA Official Notification link Click Here
UPSC NDA Apply Link  Click Here
UPSC NDA Official Website  Click Here

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment