---Advertisement---

Pm Viksit Bharat Rojgar Yojana नौकरी के साथ ₹15,000 सीधे बैंक खाते में! जानें PM की इस धांसू योजना के बारे में

Pm Viksit Bharat Rojgar Yojana

पीएम विकसित भारत रोजगार योजना 2025

प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना यहाँ योजना भारत सरकार के द्वारा रोजगार सृजन योजना है इसमें  को पहली प्राइवेट युवाओं को नौकरी करने पर और कंपनियों को बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने पर सरकार की ओर से सहायता दी जाएगी| इस योजना का उद्देश्य 3.5 करोड़ से भी ज्यादा युवाओं को रोजगार प्रदान करना है प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना का मुख्य उद्देश्य खासतौर पर युवाओं, छोटे व्यापारी और अलग-अलग उद्योग जैसे मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज और टेक्नोलॉजी में नौकरियां बढ़ाना है| इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको  विकसित भारत रोजगार योजना(PM-VBRY)  के उद्देश्यों, पात्रता मापदंड, योजना के लाभ, आवेदन प्रक्रिया, से जुड़ी सभी संबंधित जानकारी नीचे दी गई है।

Pm Viksit Bharat Rojgar Yojana (PM-VBRY) के उद्देश्य

  • बेरोजगार युवाओं को औपचारिक रोजगार से जोड़ना
  • निजी क्षेत्र की कंपनियों को अधिक नौकरियां देने हेतु प्रोत्साहित करना
  • जो युवा पहली बार प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के लिए जा रहे हैं उन्हें आर्थिक सहयोग देना
  • आर्थिक विकास को गति देना भारत को विकसित भारत बनाने की दिशा में रोजगार सृजन करना

पीएम रोजगार योजना के फायदे

Category कर्मचारी (Employee) को लाभ कंपनी को लाभ
Eligibility पहली बार नौकरी करने वाला (EPFO/ESIC में पहले से रजिस्टर्ड न हो) EPFO में रजिस्टर्ड कंपनियाँ
Age Limit 18 से 60 वर्ष सभी पंजीकृत नियोक्ता
Salary Limit मासिक वेतन 1 लाख रुपये से कम
Sarkari Help 15,000 रुपये (7,500 + 7,500, दो किश्तों में) नए भर्ती कर्मचारी पर प्रोत्साहन (Incentive)
प्रोत्साहन राशि DBT द्वारा सीधे बैंक खाते में
– 10,000 तक वेतन वाले कर्मचारी पर ₹1,000/माह – 10,000–20,000 वेतन वाले पर ₹2,000/माह – 20,000–1,00,000 वेतन वाले पर ₹3,000/माह
शर्तें आधार-लिंक्ड बैंक अकाउंट और EPFO में नाम दर्ज होना जरूरी
– 50 से कम कर्मचारियों वाली कंपनी को 2 नए कर्मचारी रखने होंगे – 50 से ज्यादा कर्मचारियों वाली कंपनी को 5 नए कर्मचारी रखने होंगे
Time Limit 1 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 तक भर्ती होने वाले कर्मचारी योजना अवधि में नए भर्ती कर्मचारियों पर लाभ

Pm Viksit Bharat Rojgar Yojana(PM-VBRY) Online Apply

Bharat Rojgar Yojana कर्मचारी (Employee) Online Apply

कर्मचारियों को अलग से ऑनलाइन अप्लाई करने की जरूरत नहीं होती है

  1. कर्मचारी जिस कंपनी में नौकरी कर रहा है वह EPFO में रजिस्टर्ड होनी चाहिए
  2. फिर अपना UAN नंबर बनवाएं
  3. अपना आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करवा
  4. अगर आप 6 महीने की नौकरी करते हो उसे कंपनी में तो आपको पहली किस्त मिलेगी
  5. अगर आप 12 महीने की पूरी नौकरी करते हो तो आपको दूसरी किस्त में पूरे पैसे मिल जाएंगे

Bharat Rojgar Yojana Employee Apply Document 

  1. आधार कार्ड (UIDAI से लिंक्ड होना चाहिए)
  2. आधार-लिंक बैंक अकाउंट (DBT के लिए)
  3. UAN (Universal Account Number) – नियोक्ता बनवाएगा
  4. नियुक्ति पत्र (EPFOरजिस्टर्ड कंपनी से)

Bharat Rojgar Yojana नियोक्ता (Employer) Online Apply

  1. सबसे पहले इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं
  2. फिर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें
  3. फिर मांगी गई जानकारी भरे जैसे बैंक डिटेल इत्यादि
  4. नए कर्मचारियों को EPF में जोड़ें।
  5. सरकार से DBT से लाभ मिलेगा

Bharat Rojgar Yojana Employer Apply Document 

  1. कर्मचारियों की EPF/UAN डिटेल
  2. EPFO Registration Number
  3. GSTIN (Goods & Services Tax Number)
  4. PAN-लिंक्ड बैंक अकाउंट डिटेल (जहाँ DBT मिलेगा)
  5. कंपनी की बेसिक जानकारी (नाम, पता, प्रकार)

Pm Viksit Bharat Rojgar Yojana की शर्ते

  • कर्मचारियों को किसी भी कंपनी में से EPFO रजिस्टर्ड में 1 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 के बीच में नौकरी करनी होगी उ
  • सकी मासिक सैलरी एक लाख से कम होनी चाहिए उसको 6 महीने लगातार नौकरी करनी होगी
  • उसके बाद में उसकी पहली किस्त के रूप में ₹7500 हजार रुपए मिलेंगे
Latest Sarkari Yojana
Latest Sarkari Jobs
Pm Viksit Bharat Rojgar Yojana Apply Link
Pm Viksit Bharat Rojgar Yojana Apply Link
Our Whatsapp Channel

 

Pm Viksit Bharat Rojgar Yojana F&Q

Q.1प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना की घोषणा कब हुई?
Ans.प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना की घोषणा 15 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की गई

Q.2 विकसित भारत रोजगार योजना का उद्देश्य क्या है
Ans. इस योजना का उद्देश्य यह है कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करना और प्राइवेट सेक्टर को मजबूत करना|
Q.3 विकसित भारत रोजगार योजना में पहली किस्त में कितने रुपए मिलेंगे
Ans. विकसित भारत रोजगार योजना में पहली किस्त में ₹7500 हजार रुपए मिलेंगे।
Q4. पीएम विकसित भारत रोजगार योजना में पहली किस्त कितने दिनों बाद मिलती है
Ans. प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना में पहले कि छ: महीने के बाद में मिलती है
Q5. प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना की अवधि क्या है
Ans. यह योजना 1 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 तक प्रभावी होगी|

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment